गरीबों और जरूरतमंदों के मसीहा बने कलेक्टर,अब इनकी मदद को पहुंच गये घर
*कलेक्टर अजय श्रीवास्तव पहुंचे दिव्यांग कृष्ण कुमार के घर, सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ
मऊगंज । जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के घर ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के हर्रई मुडहान बस्ती पहुंचे। मऊगंज कलेक्टर ने दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट और उसके परिवार जनों से मुलाकात की। विदित हो कि दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के दोनों हाथ जन्म से ही नहीं है। लेकिन कृष्ण कुमार अपने पैरों से लिखकर पढ़ाई की। पैरों से वह खाना खाता है, और पैरो से ही पानी पीता है। इसकी जानकारी जब कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को मिली तो आज उसके घर ग्राम पंचायत भाठी सेंगर के हर्रई मुडहान बस्ती पहुंच गए जहां उन्होंने अपनी आंखों से देखा की एक दिव्यांग जिसके दोनों हाथ नहीं है और वह इतना मेधावी है। उन्हें बड़ा आश्चर्य लगा ।कृष्ण कुमार बारहवी में 82 परसेंट मार्क प्राप्त किया था तब से वह सुर्खियों में आया लेकिन शासन प्रशासन की उपेक्षा के बावजूद वह अपनी पढ़ाई निरंतर करता रहा। इस वर्ष वह स्नातक की परीक्षा पास किया है और पीजीडीसीए का भी कोर्स उसने किया है। दिव्यांग कृष्ण कुमार ने कहा कि वह आईएएस बनना चाहता है लेकिन उसके पास पढ़ने के साधन नहीं है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने उसे अस्वस्थ किया कि उसे अपने कार्यालय में कंप्यूटर का कार्य देंगे और घर में पढ़ने के लिए किताबों की भी व्यवस्था आदि करेंगे। कलेक्टर मऊगंज ने दिव्यांग कृष्ण कुमार को मोबाइल देने का भी वादा किया। कलेक्टर ने कहा कि वह उसकी पूरी सहायता करेंगे अपने कार्यालय में उसे कोई ना कोई काम देंगे और उसके छोटे भाई को भी पढ़ने के लिए भोपाल में व्यवस्था करेंगे। वहीं परिवार के लोगों को रोजगार मुहैया कराने का भी प्रयास करेंगे ।कलेक्टर के इस आश्वासन पर दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट और उसके परिवार जनों ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है और उसे पूरी उम्मीद है कि मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जो वादा किया है उसको वह अवश्य पूरा करेंगे। वहीं आसपास की भी समस्याओं को कलेक्टर महोदय ने सुना और बिजली विभाग एवं सीईओ जनपद पंचायत मऊगंज को निर्देश जारी किया कि तत्काल समस्या का समाधान किया जाय।