सरकारी डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या, भाजपा नेता के भतीजे पर लगा आरोप

एक डॉक्टर को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसकी जान चली गई । पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का है ।मारपीट का आरोप भाजपा नेता के भतीजे पर लग रहा है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सरकारी डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या, भाजपा नेता के भतीजे पर लगा आरोप

सुल्तानपुर। पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर में नगर कोतवाली इलाके के जयसिंहपुर में डॉक्टर संविदा के पद पर पदस्थ थे। उनका नाम डॉक्टर घनश्याम तिवारी उम्र 55 वर्ष है। पुलिस की माने तो नगर कोतवाली के विद्या मंदिर के पीछे उन्होंने अपना घर बनाने के लिए भूमि खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर विवाद हो गया ।शनिवार देर शाम व घायल हालत में वह घर पहुंचे ।पत्नी को बताया कि उनके ऊपर जमीनी विवाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उन्हें पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। उनका हाथ तक तोड़ डाला । घर के लोगों ने उनकी हालत देखकर तुरंत अस्पताल ले जाना ही उचित समझा । उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टर घनश्याम तिवारी बात करते-करते अचानक ही दम तोड़ दिए। इस घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हंगामा कर दिए। मौके पर एसपी सुमन वर्मा भी पहुंचे ।भारी पुलिस बल पहुंच गया। एसपी ने कहा कि इस वारदात में जो भी शामिल होगा उसे छोड़ नहीं जाएगा। पुलिस जांच कर रही है । इस मारपीट और हत्या के मामले में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के भतीजे अजय नारायण सिंह पर आरोप लग रहा है। पुलिस जांच कर रही है।