पटवारी परीक्षा परिणाम को लेकर सड़क पर उतरा युवाओं का सैलाब

मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन किया था। इसके परिणाम सामने आते ही युवाओं में गुस्सा भर गया है ।ग्वालियर के एक ही परीक्षा केंद्र के सभी छात्र पास हो गए हैं। इसे सक नजर में देखा जा रहा है । पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया जा रहा है । इसे ही लेकर रीवा के युवा सड़कों पर उतर आए हैं कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे हैं।

पटवारी परीक्षा परिणाम को लेकर सड़क पर उतरा युवाओं का सैलाब

रीवा।मप्र में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 ( पटवारी) परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसमें बड़े घोटाले का आरोप लगा है। इसे ही लेकर प्रदेश भर में हंगामा मचा हुआ है। युवा सड़क पर उतर आए रीवा में भी इसका विरोध किया जा रहा है युवा बेरोजगार रोने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया है शहर की सड़कों पर रैलियां निकाली गई ।युवाओं का आरोप है कि जिस प्रकार से परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में से छात्रों का परीक्षा केंद्र NRI कॉलेज ग्वालियर से है। 9000अभ्यर्थियों में से अधिकतर चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एन. आर. आई कॉलेज था।जिसमें ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है । एक ही परीक्षा केंद्र से इतने टॉपर का आना घोटाला होने की ओर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि संयुक्त परीक्षा के इतने कठिन पेपर में अन्य परीक्षा केंद्रों के अभ्यार्थी जहां 140 नंबर नहीं ला पाए वहीं कथित तौर पर NRI कॉलेज ग्वालियर के इस केंद्र के अभ्यर्थियों ने 188 अंक तक हासिल किए गए। सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद युवाओं में गुस्सा फूट पड़ा है। युवा बेरोजगार छात्रों ने ग्रुप -2 सब ग्रुप -4 ( पटवारी) परीक्षा की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।परीक्षा परिणाम में हुए घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की जाए।