फिर एक सरपंच हुआ ट्रेप, 80 हजार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

लोकायुक्त के सिकंजे में फिर एक सरपंच फंस गया। ग्राम पंचायत अंतर्गत खदान में मछली पालन के नाम पर 2.50 लाख की डिमांड की गई थी। इसमें से 80 हजार लेते सरपंच को लोकायुक्त ने रंगे हाथ धर दबोचा।

फिर एक सरपंच हुआ ट्रेप, 80 हजार लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

इंदौर। इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में  टीम ने सिंहासा गांव में ट्रेप की कार्रवाई की। सिंहासन पंचायत के सरपंच नारायण सिंह के खिलाफ आवेदक ने लोकायुक्त इंदौर से शिकायत की थी। शिकायत में कहा था कि वह सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है । सरपंच उसी के एवज में उससे ढाई लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। फरियादी ने बताया कि अब तक वह एक लाख रुपए सालाना सरपंच को दे रहा था। इस बार सरपंच ने ढाई लाख रुपए साल की डिमांड कर दी। बुधवार को 80 हजार रुपए लेकर फरियादी को लोकायुक्त ने सरपंच के पास भेजा। जैसे ही सरपंच नारायण सिंह ने रुपए लिए। लोकायुक्त ने पकड़ लिया । लोकायुक्त ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।