महिला की मौत पर हंगामा, एसजीएमएच के बाहर लगाया जाम

इटावा बाईपास में कार और बाइक में हुई टक्कर में घायल महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद बुधवार की सुबह परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया ।डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संजय गांधी अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया। परिजन लापरवाह चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर आड़े हैं । अभी हंगामा जारी है । पिछले 2 घंटे से सड़क पर जाम लगा है।

महिला की मौत पर हंगामा, एसजीएमएच के बाहर लगाया जाम

रीवा। ज्ञात होगी इटौरा बाईपास में 3 दिन पहले कार और बाइक में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई थी । वहीं बेटा और पत्नी बुरी तरह घायल थे । बेटे ने एक दिन पहले ही अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था । वहीं घायल महिला ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया । महिला की हालत गंभीर थी। संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था। महिला की मौत के बाद ही बुधवार को परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया ।गेट के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया गया । पिछले 2 घंटे से अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा हुआ है।पुलिस परिजनों को समझाने में लगी हुई है , लेकिन परिजन लापरवाह चिकित्सकों पर एफआईआर करने की बात पर अड़े हुए हैं ।परिजनों का आरोप है कि महिला गंभीर रूप से घायल थी और उसे लापरवाही पूर्वक हड्डी वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। उसके पेट से लगातार खून बह रहा था ।महिला का उपचार सही तरीके से डॉक्टरों ने नहीं किया । इसकी वजह से मौत हो गई । पुलिस परिजनों को समझाइए देने में लगी हुई है।