मॉडल साइंस प्राचार्य ने छात्र को दी धमकी!
शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती सक्सेना पर छात्र को धमकी देने का आरोप है। मामले को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को एडी रीवा डॉ जीपी पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।
रीवा। ज्ञापन में छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत 27 जून को छात्र रिशु तिवारी द्वारा महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। इस पर प्राचार्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए छात्र को कहा कि महाविद्यालय में तुम्हारा प्रवेश वर्जित है। यदि तुम महाविद्यालय में दिखाई देते हो तो तुम्हारे से कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
प्राचार्य के उक्त कथन को लेकर छात्र के मन में चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एडी रीवा को सौंपे गए ज्ञापन के साथ छात्रों द्वारा प्राचार्य द्वारा कहे गए कथन से संबंधित वीडियो क्लिप भी संलग्न की गई है। पीडि़त छात्र ने कहा कि उसके साथ यदि कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार प्राचार्य होंगी। मामले में एडी रीवा ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान छात्र ज्ञापन में हर्ष साहू, सत्यम तिवारी, पवन द्विवेदी, आशीष साहू, विकास केवट, अर्पित कुशवाहा आदि छात्र मौजूद रहे।