रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन में पुलिस ने जमाया ढेरा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

जमीन के बदले आश्रितों को रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे किसानों ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी है। आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने स्टेशन पर पहरा बढ़ा दिया है । भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ।स्टेशन के डेढ़ किलोमीटर की परिधि में धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन में पुलिस ने जमाया ढेरा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
रेल रोको आंदोलन को लेकर स्टेशन में पुलिस ने जमाया ढेरा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

https://youtube.com/shorts/t6THw0W6-Ow?feature=share4

रीवा। ज्ञात हो कि गोविंदगढ़ में कई दिनों से किसान जमीन के बदले आश्रितों को नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग पर अब तक कोई पहल नहीं की गई है । यही वजह है कि किसान संगठन ने 10 जुलाई यानी सोमवार के दिन आनंद विहार ट्रेन को रोकने का ऐलान कर दिया है। इसे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। स्टेशन परिसर के डेढ़ किलोमटर की परिधि में धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। धारा 144 लागू की गई है । फिर भी हालात ना बिगड़े इसके लिए पुलिस का पहरा भी बैठा दिया गया है। सुबह से ही स्टेशन में भारी पुलिस बल तैनात है । यहां पहले की तरह ज्यादा चहल-पहल दिखाई नहीं पड़ रही है। आनंद विहार भी अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट है। आंदोलनकारियों पर पुलिस ने नजर जमा रखी है।