संजय गांधी अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठप, आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर गए
वेतन न मिलने के कारण नाराज आउटसोर्स कर्मचारी ने हड़ताल शुरू कर दी है। संजय गांधी अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। कर्मचारी अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन उन्हें समझाइश देने में लगा है। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने भी इसका समर्थन किया है।
रीवा। अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं आउटसोर्स के भरोसे चल रही हैं ।यहां आउटसोर्स कर्मचारी की संख्या 1000 के आसपास है। इन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता। इसके पीछे कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही सामने आती ही रहती है। हर महीने आउटसोर्स कर्मचारी के सामने इस तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती है। सितंबर महीने में भी आउटसोर्स कर्मचारी को वेतन अब तक नहीं मिला है। 14 तारीख हो गई है इसी वेतन के भरोसे इन आउटसोर्स कर्मचारी का परिवार चलता है चंद हजार रुपए में ही गुर्जर बसर करते हैं फिर भी इन्हें समय पर विभाग सैलरी नहीं देता। सूत्रों की माने तो आउटसोर्स कंपनी को कॉलेज प्रबंधन पिछले दो महीना से भुगतान नहीं किया है। वर्तमान में कॉलेज प्रबंधन के पास भुगतान करने के लिए बजट भी नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों को कंपनी वेतन उपलब्ध कराने में फेल हो रही है। संजय गांधी के आउटसोर्स कर्मचारी ने काम बंद कर कॉलेज गेट के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सुपर स्पेशलिटी और संजय गांधी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी का समर्थन विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के क्षेत्रीय सचिव सतीश चौबे ने भी किया है ।उन्होंने मौके पर पहुंचकर आवाज बुलंद की है ।सतीश चौबे ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला नहीं ले रही है। ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारी चुनाव के समय सबक सिखाएंगे।