100 दिवसीय निक्षय शिविर का हुआ शुभारंभ, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा से की शुरुआत, सीएम और डिप्टी सीएम वर्चुअली जुड़े

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा के पंचकुला से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत आयोजित टीबी उन्मूलन अभियान के तहत 100 दिवसीय निक्षय शिविर का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़े। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल एनआईसी रीवा में कार्यक्रम में शामिल हुए। भोपाल में कार्यक्रम का शुभारंभ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवा पटेल ने किया।

रीवा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प स्वस्थ्य भारत की संकल्पना से ही पूरा होगा। भारत सरकार द्वारा 7 दिसंबर से 25 मार्च तक आयोजित किये जा रहे 100 दिवसीय निक्षय शिविर का उद्देश्य है कि टीबी उन्मूलन के प्रयासों को गति दी जाय, टीबी की जांच, उपचार और जन जागरूकता को भी सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमेशा टीबी मुक्त भारत की बात करते हैं और उनका संकल्प है कि 2025 तक भारत टीबी मुक्त हो। इन 100 दिनों में जो जिस दायित्व का निर्वहन रहा है वह तथा हम सब मिलकर इसे प्रेरणादायक अभियान बनाएं ताकि जिले, संभाग, प्रदेश व देश से पूर्णत: टी.बी. का उन्मूलन हो जाय। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 84198 व्यक्तियों का टी.बी. का इलाज चल रहा है साथ 63 हजार फूड वास्केट उन्हें दिये जा रहे हैं। स्वंयसेवी संस्था या व्यक्ति 600 रूपये की फूड वास्केट में दिये जाने वाले सामग्री 2 किलो आटा, एक किलो मूंगफली,  एक किलो गुड, भुना चना एक किलो तथा खाद्य तेल एक लीटर देकर निक्षय मित्र बनकर टी.बी. मुक्त भारत अभियान में सहभागी बन सकता है। उन्होंने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा पूरी लगन, मेहनत और समर्पण के साथ करके देश से पूर्णत: टीबी की बीमारी से निजात दिलाने में अपना योगदान दें। उन्होंने इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं व सेवकों से एक-एक मरीज को खोजकर उन्हें समुचित उपचार देकर टीबी से मुक्त करने में अपनी सहभागिता देने की अपील भी की ताकि सभी के प्रयास से हमारा प्रदेश इस अभियान में भारत को टीबी मुक्त बनाने में अग्रणी रहे। कार्यक्रम के अंत में टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। उप मुख्यमंत्री ने जिले के टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, राजगोपाल मिश्र चारी, डॉ आरबी चौधरी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. अनुराग शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राघवेन्द्र मिश्र मीडिया अधिकारी ऋषिराज गौतम सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।