100 फीसदी मिलती है बिजली और आधी चोरी हो जाती है, सिर्फ 50 फीसदी की हो रही बिलिंग
बिजली की कदर विभाग को ही नहीं है। 100 फीसदी बिजली विभाग वितरण के लिए दे रहा है लेकिन इसमें से सिर्फ 50 फीसदी बिजली का ही हिसाब विभाग रख पा रहा है। 50 फीसदी बिजली लॉस में जा रही है। इससे विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। रीवा जिला ही नहीं रीवा संभाग में बिजली सप्लाई की हालत खराब है। संभाग में 43 फीसदी तक लॉस हो रहा है।
मप्र में रीवा सबसे ज्यादा लाइन लॉस और बिजली चोरी वाला संभाग
रीवा जिला में त्योंथर, वेस्ट और ईस्ट में 50 फीसदी से ज्यादा बिजली का लॉस
रीवा। एग्रीगेट टेक्नीकल और कामर्सियल लॉसेज को विद्युत विभाग कंट्रोल नहीं कर पा रहा है। बिजली चोरी के मामले में रीवा प्रदेश में अव्वल है। लोग एक तरफ जहां महंगी बिजली से परेशान हैं। बिल भर भर कर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं विभाग बनने वाली बिजली की ही कदर नहीं कर पा रहा है। विद्युत वितरण विभाग ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण क्षेत्र के डिवीजन की हर महीने लॉसेज की स्थितियो की समीक्षा करता है। एटी एंड सी लॉसेस के मामले में रीवा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अन्य सर्किल में सबसे ऊपर है। यहां सबसे अधिक बिजली चोरी और नुकसान हो रहा है। इसे विभाग के अधिकारी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। रीवा सर्किल में एटी एंड सी लॉस की स्थिति सबसे अधिक है। यहां 49.12 फीसदी बिजली लॉस में जा रही है। इसे कम कर विभाग ने 28 फीसदी तक लाने के निर्देश दिए थे। इसमें भी विभाग फेल ही रहा। वहीं यदि रीवा रीजन की बात करें तो एटी एंड सी लॉसेज का प्रतिशत 42.94 है। सबसे अधिक बिजली का नुकसान रीवा और सतना जिला में ही हो रहा है। जबकि सीधी और सिंगरौली जिला इस मामले में थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं। यहां बिजली का नुकसान कम ही है।
बिजली की चोरी और लॉस नहीं रोक पा रहे
रीवा जिला में बिजली चोरी चरम पर है। लॉइन लॉस और बिजली चोरी के मामले में रीवा प्रदेश में पहले भी बदनाम रहा है। पहले हालांकि लाइन लॉस ज्यादा था। अब थोड़ी कमी आई है लेकिन इसमें सुधार की गुंजाइश और अधिक है। रीवा जिला में शहरी क्षेत्र तक में लाइन लास विभाग नहीं रोक पा रहा है। रीवा जिला के डिवीजनों की बात करें तो वेस्ट डिवजीन मिलने वाली बिजली का सिर्फ 41 फीसदी ही उपयोग कर पा रही है। 59 फीसदी बिजली का लॉस हो रहा है। इसी तरह ईस्ट और मऊगंज डिवीजन की भी हालत खराब है। सबसे अधिक बिजली की चोरी त्योंथर में 60 फीसदी से भी अधिक हो रही है।
रीवा जिला में बिजली लॉस की स्थिति
डिवीजन टारगेटेड लॉस एचीव्ड लॉस डिफरेंस
सिटी 19.11 20.23 1.12
ईस्ट 29.92 53.65 23.73
वेस्ट 33.50 58.51 25.01
मऊगंज 26.85 51.47 24.62
त्योंथर 33.50 60.51 27.31
टोटल 28.86 49.19 20.33
------------
रीवा रीजन में एटी एंड सी लॉस की स्थिति
सर्किल टारगेटेड लॉस एचीव्ड लॉस डिफरेंस
रीवा 28.86 49.19 20.33
सतना 28.31 42.31 14.00
सीधी 19.25 35.37 16.12
सिंगरौली 19.35 35.53 16.18
योग 26.21 42.94 16.73