पतेरी में लगेंगे 1 हजार पौधे, गुढ़ विधायक ने की शुरुआत
ग्राम पतेरी ग्राम पंचायत सहिजना नंबर 1तहसील हुजूर में क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह ने मसमासी नाथ हनुमान मंदिर प्रांगण में 1 हजार पौधों का रोपण का शुभारंभ किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान गुढ़ विधायक के आलावा समाजसेवी नटवर मिश्रा व वन विभाग के कर्मचारी, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
रीवा। ज्ञात हो कि ग्राम पतेजी आदिवासी बस्ती को जाने वाले शासकीय रास्ते की जमीन पर 8 नग सागौन के पेड़ लगे हैं। एसडीएम हुजूर ने निर्देशित किया था कि पेड़ काटने के पहले 50 नग सागौन के पौधे लगाए और उन्हें सुरक्षित करने की व्यवस्था करें। इसके बाद ही 8 नग सागौन को काटने की अनुमति दी जाएगी। इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए 50 की जगह 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। नटवर मिश्रा और वन विभाग के सहयोग से करीब 1 एकड़ भूमि पर पौधरोपण कार्य किया जाएगा। इसके अलावा मसमासी नाथ मंदिर से लगे तालाब के चारों तरफ मेड़ में पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधरोपण की शुरुआत गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह ने की। पौधरोपण के दौरान गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल, सरपंच पति अमिलकी नागेन्द्र मिश्रा, भाजपा के जनपद सदस्य महाकालेश्वर मिश्रा, जनपद सदस्य चुंआ पुत्तन, नितिन श्रीवास्तव, अरुण पटेल, कवि कमल किशोर मिश्र, पूर्व कमान्डेंट हीरालाल तिवारी, समाजसेवी अशोक सिंह, दान सिंह, दलवीर सिंह, नीता कश्यप, बिहारी पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।