108 एम्बुलेंस सड़क से गायब है, महीनों से मरीजों ने नहीं ढोई, यहां छुपा कर रखा गया है

108 एम्बुलेंस प्रबंधन की लापरवाही जनता और कर्मचारी दोनों पर भारी पड़ रही है। पांच महीने पहले चोरहटा थाना की 108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हुआ था। तब से एम्बुलेंस गैराज में खड़ी है और कर्मचारी घरों में बेरोजगार बैठे हैं। प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

एक्सीडेंट के बाद गैराज में खड़ी कर एम्बुलेंस, भुगतान नहीं होने से सड़क पर नहीं दौड़ पा रही
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार  19 जनवरी को चोरहटा थाना की 108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया था। सीजी 04 एनएस 2941 नंबर की एम्बुलेंस का अमरपाटन रोड में एक्सीडेंट हो गया था। एम्बुलेंस सगरा गांव मरीज लेने जा रही थी। रास्ते में ही एक्सीडेंट हो गया था। एम्बुलेंस डैमेज हो गई थी। इसे सांई मोटर्स रिंग रोड में बनने के लिए भेजा गया था। एम्बुलेंस बन कर तैयार हो गई है लेकिन इसे दोबारा सड़क पर नहीं दौड़ाया जा सका है। इसके पीछे वजह गैराज संचालक को भुगतान नहीं होना है। 108 एम्बुलेंस संचालन करने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है। इस एम्बुलेंस में 24 घंटे सेवाएं देने के लिए चार कर्मचारी भी तैनात किए गए थे। इन्हें घर बैठा दिया गया है। दोबारा से किसी दूसरे एम्बुलेंस में इन्हें सेवाएं तक नहीं दी गईं। दो पायलट और दो टेक्नीकल स्टाफ कंपनी की लापरवाही के कारण बेरोजगारी की मार झेल रहा है।