108 किलो गोल्ड प्लेटेड श्रीराम महायंत्र का रथ आज रीवा पहुंचेगा, जगह जगह होगा भव्य स्वागत
180 किलो गोल्ड प्लेटेड श्रीराम महायंत्र की स्थापना अयोध्या में राममंदिर में की जाएगी। यह महायंत्र तिरुपति से रथयात्रा के माध्यम से अयोध्या ले जाया जा रहा है। शुक्रवार को यह रथ रीवा पहुंचेगी। शुक्रवार की शाम 4.30 बजे श्रीराम महायंत्र रीवा पहुंचेगी। पूरे शहर से रथयात्रा गुजरेगी। जगह जगह पूजा अर्चना के साथ ही भव्य स्वागत किया जाएगा।
लक्ष्मणबाग में रात्रि विश्राम करेगी रथयात्रा फिर शनिवार को प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी
रीवा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में श्रीराम महायंत्र (108 किलो गोल्ड प्लेटेड) की स्थापना की जाएगी। इस महायंत्र को विशाल रथयात्रा द्वारा तिरुपति से अयोध्या पहुंचाया जा रहा है। तिरूपति से रवाना हुई रथयात्रा 15 नवम्बर को शाम 4 बजे रीवा पहुंचेगी। चोरहटा बायपास गुरुकुल स्कूल मोड़ में रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा ढेकहा तिराहा, जयस्तंभ, स्टेच्यू चौराहा, अस्पताल चौराहा, बिछिया होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंचेगी। लक्ष्मणबाग संस्थान में ही श्रीराम महायंत्र के श्रद्धालुजन दर्शन कर सकेंगे। अगले दिन 16 नवम्बर को रथयात्रा प्रात: 10 बजे लक्ष्मणबाग से प्रस्थान कर रायपुर, मनगवां, चाकघाट होते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। जिले की धर्मपरायण जनता से रथयात्रा के स्वागत, पूजा-आरती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम में साधु-संत, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।