10वीं की परीक्षा खत्म, परीक्षा देकर निकले छात्रों ने हवा में उड़ाए प्रश्न पत्र, खूब खुश नजर आए
शुक्रवार को 10वीं बोर्ड की परीक्षा खत्म हो गई। अंतिम दिन विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई। विज्ञान विषय की परीक्षा में 30 हजार 608 छात्र शामिल हुए। वहीं 669 छात्र अनुपस्थिति रहे।

विज्ञान विषय के साथ ही खत्म हुई परीक्षा, अब सिर्फ 12वीं के तीन प्रश्न पत्र शेष रह गए
रीवा। ज्ञात हो कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हुई थी। 21 मार्च को 10वीं बोर्ड का अंतिम प्रश्न पत्र था। विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई। परीक्षा देकर बाहर निकलते ही छात्रों के चेहरे पर चमक नजर आई। छात्रों ने परीक्षा खत्म होने पर राहत की सांस ली। अंतिम प्रश्न पत्र में रीवा और मऊगंज जिला से 31 हजार 477 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से 30 हजार 608 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। शेष छात्र अनुपस्थित रहे।
12वीं की दो विषयों की हुई परीक्षा
शुक्रवार को 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं बोर्ड की भी परीक्षाएं आयोजित हुई। दो विषयों की परीक्षा हुई। इसमें शारीरिक शिक्षा और एनएसक्यूएफ विषय शामिल रहे। इन दोनों प्रश्न पत्रों के लिए 1525 छात्र रजिस्टर्ड थे। परीक्षा से 10 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान उडऩदस्ता दल सक्रिय रहा हालांकि किसी तरह का नकल प्रकरण सामने नहीं आया।
उडऩदस्ता दल ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया
बोर्ड परीक्षा के दौरान डीईओ सुदामा प्रसाद गुप्ता ने शाउमावि बालक मनगवां, शाउमावि बालक गंगेव, प्रगति उमावि गंगेव, नर्मदा उमावि गंगेव का निरीक्षण किया। वहीं सहायक संचालक राजेश मिश्रा ने सीएम राइज उमावि मऊगंज, सरस्वती उमावि मऊगंज, शासकीय मॉडल उमावि मऊगंज, शाउमावि कन्या मऊगंज का निरीक्षण किया। इसी तरह बीईओ एक दल ने तीन और दूसरे दल ने दो परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। टीम में प्रमुख रूप से संजय द्विवेदी, अंजू सिंह, प्रियंका मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, शिवेन्द्र पाण्डेय एवं रामयश पाल शामिल रहे। बीईओ आरएल दीपांकर ने टीम के साथ शाउमावि सिलपरा, अशासकीय फ्रोमेंस स्कूल, शाउमावि बालक गोविंदगढ़, उमादत्त और सरस्वती स्कूल दीनदयाल धाम विद्यालय का निरीक्षण किया। कहीं भी नकल प्रकरण सामने नहीं आया।