पीएम एक्सीलेंस मऊगंज कालेज के 12 शिक्षकों का हुआ रीडीप्लॉयमेंट

शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में 12 नियमित शिक्षकों का रीडीप्लॉयमेंट हो गया। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त ने गत दिवस आदेश जारी कर दिए।

पीएम एक्सीलेंस मऊगंज कालेज के 12 शिक्षकों का हुआ रीडीप्लॉयमेंट
File photo

दो महीने दूसरे कालेज में पढ़ाएंगे, एकाएक ऐसा आदेश होने से उत्कृष्ट कालेज की शैक्षणिक व्यवस्था होगी प्रभावित

रीवा।आदेश के मुताबिक सम्बंधित शिक्षक अगले दो महीने डिप्लॉय कालेज में पढ़ाएंगे। डिप्लॉय कालेज से हाजिरी मिलने के बाद ही सम्बंधित शिक्षकों का वेतन जारी होगा। उच्च शिक्षा आयुक्त का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अब इस आदेश के जारी होने से मऊगंज के उत्कृष्ट महाविद्यालय में नियमित शिक्षकों की संख्या 22 के लगभग बची है। इस तरह एकाएक शिक्षकों की कमी होने से महाविद्यालय में अध्यापन व्यवस्था प्रभावित होना तय है। चूकि अभी अगले दो महीने अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूरी होने की सम्भावना नहीं है। ऐसे में इस उत्कृष्ट महाविद्यालयों के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इसी सत्र में मप्र शासन ने इस महाविद्यालय को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कालेज घोषित किया है। शासन का उद्देश्य प्रत्येक जिले में एक पीएम एक्सीलेंस महाविलय स्थापित करना रहा, जिसकी शैक्षणिक व्यवस्था उत्कृष्ट बनाने की योजना बनी थी। अब इतनी संख्या में एक कालेज से शिक्षकों का रीडीप्लॉयमेंट होने से छात्रों की परेशानी बढ़ना तय है। विदित हो कि टीआरएस कालेज के बाद मऊगंज कालेज क्षेत्र का वह महाविद्यालय है, जहा छात्रों की संख्या सबसे अधिक है।        

दो महीने पहले कराये थे इंटरव्यू

बता दे कि पीएम एक्सीलेंस योजना के तहत ऐसे महाविद्यालयो में नए व्यावसायिक कोर्स संचालित कराये गए है। मऊगंज कालेज में कुछ पाठ्यक्रमों में पीजी कोर्स भी इसी योजना के तहत शुरू हुए है, जिन्हे पढ़ने के लिए पहले ही नियमित शिक्षकों की कमी थी। हालाकि पीएम एक्सीलेंस की में गुणवत्तपूर्ण शिक्षक रखने दो महीने पहले विभाग ने इंटरव्यू कराया था लेकिन उस योजना के उलट यहाँ शिक्षक रीडिप्लॉयमेंट हो गए। विभागीय अधिकारियो ने यहाँ की व्यवस्था को और कमजोर करने का काम कर दिया है।

इनका हुआ रीडिप्लॉयमेंट

विभाग ने जिनका रीडीप्लॉयमेंट किया है, उनमे वाणिज्य विषय के अनिल तिवारी, अंकुल पांडेय, नारायण पांडेय सुखेन्द्र चौधरी का नाम शामिल है। इसी प्रकार, अर्थशास्त्र में मुकेश यादव, सूजन सिंह लोधी भू गर्भ शास्त्र, प्रदीप विश्वकर्मा हिंदी का रीडीप्लॉयमेंट किया गया है। इसके अलावा, राजनीती शास्त्र से रामायण पटेल, उमेश सोनी, समाजशास्त्र से महानंद द्विवेदी, संस्कृत की ज्योतसना द्विवेदी और प्राणीशास्त्र के विनोद मिश्रा का भी रीडिप्लॉयमेंट हुआ है।