सीबीआई इंस्पेक्टर, कालेज संचालक समेत १३ गिरफ्तार, 2 करोड़ जब्त

मप्र में नर्सिंग कॉलेजों की जांच करने वाली सीबीआई के अधिकारी ही रिश्वत कांड में फंस गए। सीबीआई इंस्पेक्टर, कॉलेज संचालक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो करोड़ जब्त किए गए हैं। रिश्वत देने वालों को भी पकड़ा गया है।

सीबीआई इंस्पेक्टर, कालेज संचालक समेत १३ गिरफ्तार, 2 करोड़ जब्त
File photo

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कालेजों में हुए घोटाले की जांच  रफा-दफा करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई दिल्ली की एंटी करप्शन-1 ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने भोपाल में अपने ही सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में ट्रैप किया है। इसके साथ ही राहुल राज से जुड़ कॉलेज संचालकों, दलालों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें 9 आरोपियों को रविवार को भोपाल में सीबीआई की विशेष न्यायालय की कोर्ट में पेश किया। चार को सोमवार को पेश किया जाएगा। एजेंसी ने 9 आरोपियों को 29 तक रिमांड पर लिया है। सीबीआई उन्हें दिल्ली लेकर गई है। अब तक आरोपियों के घरों से एजेंसी ने करीब 2 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
 प्रदेश भर के 364 कालेजों की जांच
बता दें कि उच्च न्यायालय ने सीबीआइ को राज्य के 364 नर्सिंग कालेजों की व्यापक जांच करने का निर्देश दिया था। अक्टूबर 2022 से सीबीआइ भोपाल की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर नर्सिंग कालेजों की जांच कर रही थी। यह घटनाक्रम जांच के लिए एक बड़ा झटका है। प्रदेश में कई नर्सिंग कालेज बिना मापदंड संचालित हो रहे थे। ला स्टूडेंट यूनियन की याचिका पर हाईकोर्ट ने सीबीआइ को जांच के आदेश दिए थे।
राहुल राज के घर से 7 लाख, दो गोल्ड बिस्किट
रिश्वत मामले में गिरफ्तार निरीक्षक राहुल राज को भोपाल के भोपाल के आंचल अपार्टमेंट से ट्रैप किया गया। उन्हें कालेज संचालकों का दलाल सचिन जैन 10 लाख रुपए की रिश्वत देने पहुंचा था। राज के घर की तलाशी में 7 लाख 88 हजार कैश मिला है। 2 गोल्ड के बिस्किट उनके घर से जब्त किए हैं। राज के साथ दलाल सचिन जैन को भी गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के दो अन्य इंस्पेक्टर को आब्जर्वेशन में लिया गया है रिश्वत कांड में सीबीआई दिल्ली की टीम ने राहुल राज के अलावा सीबीआई के दो अन्य इंस्पेक्टर को भी आब्जर्वेशन में लिया है। संभवत: उनकी सोमवार को गिरफ्तार हो सकती है। राहुल राज सीबीआई के पैरेंट कैडर के हैं। जबकि आब्जर्वेशन में लिए गए इंस्पेक्टर एमपी पुलिस के हैं। सीबीआई में पदस्थ हैं।
नर्सिंग कालेज के संचालक पति और पत्नी गिरफ्तार
सीबीआई की टीम ने मलय नर्सिंग कालेज के संचालक अनिल भास्करन, उनकी पत्नी सूमा अनिल भास्करन को गिरफ्तार किया है। इंदौर से रविराज भदौरिया, प्रीति तिलकवार, वेदप्रकाश शर्मा, तनवीर खान और ओम गिरी को गिरफ्तार किया है। रविराज के घर से 84.65 लाख की जब्ती की गई है। तनवीर इंदौर में एक बड़ी कार निर्माता कंपनी के शो-रूम का सीईयो है।