जेल में बंद 13 बंदियों को मिलेगी आजादी, 1 बंदी की रिहाई इसलिए अटक गई
सालों से जेल में सजा काट रहे 14 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी मिलने वाली थी। इसमें से सिर्फ 13 ही रिहा किए जाएंगे। 1 बंदी की रिहाई न्यायालय में लंबित अपील के कारण अटक गई है। रीवा जिले से रिहा होने वालों में 5 बंदी रीवा के भी हैं। जिन्हें सालों बाद अब परिवार के साथ रहने को मिलेगा। खुली हवा में सांस ले सकेंगे।
स्वतंत्रता दिवस को 13 बंदियों को जेल से मिलेगी आजादी
रीवा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन से सजा में छूट प्राप्त कर केन्द्रीय जेल रीवा में परिरूद्ध आजीवन कारावास के 14 बंदियों को रिहा किये जाने का आदेश दिया गया है। रिहाई हेतु पात्र 14 बंदियों में से एक दण्डित बंदी की न्यायालय में अपील लंबित रहने/बंदी द्वारा अपील वापस न लेने के कारण 13 पात्र बंदी रिहा किये जायेंगे। रिहा होने वाले बंदियों में रीवा जिले के 05, सीधी जिले के 02, सिंगरौली जिले का एक अनूपपुर जिले एक एवं शहडोल जिले के 04 बंदी शामिल हैं। रिहा होने वाले बंदियों में मोरध्वज पटेल, राजेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार दुबे, रामनाथ केवट, मिथलेश विश्वकर्मा, फरीद खान, छबिलाल, अशोक विश्वकर्मा, शिवपुजन, दीपक जासयवाल, शेषमणि, शिब्यू खान तथा छोटेलाल हैं।