रीवा नगर निगम क्षेत्र में 36 किमी लंबी 14 सड़कें और नालियों का होगा विकास निधि से निर्माण
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद क्षेत्र विकास निधि के कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। नगर निगम क्षेत्र में 36 किमी लंबाई की 14 सड़कें और नालियों का निर्माण विकास निधि से किए जाने की जानकारी दी गई। वहीं तीन विकासखंड में मुनगा ेके 1 लाख पौधे लगाने का अभियान चलाने की बात कही गई।
सांसद ने कहा कोई भी निर्माण कार्य शुरू हो तो उन्हें अवगत जरूर कराएं
कलेक्टर ने कहा स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सांसद से ही कराएं
रीवा। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में सांसद क्षेत्र विकास निधि के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि सांसद क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों को तत्काल शुरू कराएं। विधिवत भूमिपूजन कराकर वर्षा के बाद निर्माण कार्य शुरू कराएं। क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग तथा नगरीय निकायों को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। कोई भी निर्माण कार्य शुरू होने पर मुझे अवश्य अवगत कराएं। क्षेत्र विकास निधि से आमजनता के कल्याण के लिए राशि जारी की गई है। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।
सांसद ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जवा, सिरमौर तथा त्योंथर विकासखण्डों में मुनगा के पौधे रोपित करने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में एक लाख से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। इनकी सुरक्षा तथा देखभाल की उचित व्यवस्था करें। सेमरिया और चाकघाट में स्वीकृत मुक्ति धामों में पक्के शेडों का निर्माण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सांसद निधि से स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन सांसद जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न कराएं। क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत प्रत्येक कार्य के भूमिपूजन तथा प्रगति की सांसद जी को अनिवार्य रूप से जानकारी दें। बैठक में प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि क्षेत्र विकास निधि से नगर निगम क्षेत्र में 14 सड़कों तथा नालियों का निर्माण स्वीकृत किया गया है। इनकी कुल लम्बाई लगभग 36 किलोमीटर है। नगर परिषद चाकघाट में सुलभ शौचालय तथा मुक्ति धाम का निर्माण एवं नगर परिषद मऊगंज में शेड का निर्माण स्वीकृत किया गया है। बैकुण्ठपुर और सेमरिया नगर पंचायतों में भी शांति धाम का निर्माण स्वीकृत किया गया है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के तहत 37 निर्माण कार्य क्षेत्र विकास निधि से मंजूर किए गए हैं। बैठक में पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।