मध्य प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज को मिल गए नए डीन, जॉइनिंग लेटर जारी, जानिए रीवा में किसकी हुई पदस्थापना

मध्य प्रदेश में 18 मेडिकल कॉलेज में डीन की रेगुलर नियुक्ति का आदेश जारी हो गया है। रीवा श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में ग्वालियर के डॉक्टर सुनील अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंप गई है। उन्हें डीन बनाकर रीवा भेजा जा रहा है।

मध्य प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेज को मिल गए नए डीन, जॉइनिंग लेटर जारी, जानिए रीवा में किसकी हुई पदस्थापना

रीवा। ज्ञात हो कि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रलय ने मध्य प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों के रिक्त अधिष्ठाता पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा था। मध्य प्रदेश से इन पदों के लिए कई आवेदन पहुंचे थे। आवेदन के आधार पर इंटरव्यू बुलाया गया था। इंटरव्यू के बाद चयन सूची जरी की गई। 18 डॉक्टरों को चयन सूची में रखा गया। शेष को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया। रीवा से भी तीन डॉक्टरों ने किस्मत अजमाई थी लेकिन वह वेटिंग लिस्ट में ही आये। उनका नंबर कहीं नहीं लगा। चयन सूची जारी करने के बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा  मंत्रालय ने अधिष्ठाताओं का नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया है चयनित सभी नवीन अधिष्ठाओं को 15 दिनों मे नवीन प्रतिस्थापन स्थल पर आमद दर्ज करने के लिए कहा गया है।

----------------------------------------------------------------------------------

ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के हैं रीवा के नए डीन

मिली जानकारी के अनुसार श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में जिन डॉक्टर सुनील अग्रवाल को डीन बनाकर भेजा जा रहा है। वह ग्वालियर से हैं। वह सर्जरी विभाग के हैं और तेज तर्राट छवि वाले बताया जा रहे हैं। डॉक्टर सुनील अग्रवाल के रीवा आने से यहां की व्यवस्थाएं पटरी पर आने की उम्मीद है।