भोपाल से गाड़ी में भर कर रीवा ला रहे थे 1800 शीशी सिरप, मैहर पुलिस ने 4 को धरदबोचा

रीवा के चार युवकों को मैहर पुलिस ने धरदबोचा। इनके पास से कार में 1800 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है। बे्रजा कार से कफ सिरफ की तस्करी कर रहे थे। चारों युवक रीवा के हैं। इनकी निशानदेही पर भोपाल से भी एक युवक को पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पकड़ी गई सिरप की कीमत 3 लाख आंकी गई है।

भोपाल से गाड़ी में भर कर रीवा ला रहे थे 1800 शीशी सिरप, मैहर पुलिस ने 4 को धरदबोचा

भोपाल में भी दबिश देकर 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है

सतना। मैहर पुलिस को नशा के कारोबार करने वाले युवकों को पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है। मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि 1 फरवरी 2024 को चौकी प्रभारी देवी को रात्रि भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक ब्रेजा कार ग्रे कलर की कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 2955 में चार व्यक्ति बैठे हुए थे। जिसमे आनरेक्श नशीला कफ सिरप भरकर अमदरा तरफ से मैहर की ओर लिये आ रहे है । मुखबिर सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। नगर पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी मैहर एवं थाना प्रभारी नादान को अलग-अलग टीम बनाकर रवाना किया। मुखबिर के बताये नम्बर की ब्रेजा कार एमपी 17 सीसी 2955 अमदरा तरफ से मैहर तरफ से आते हुए दिखाई दी। जिस पर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर वाहन को रोककर देखा। कार के अन्दर एक चालक तथा एक व्यक्ति चालक के बगल वाली सीट पर एंव दो व्यक्ति पीछे वाली सीट में बैठे थे जो चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष साकेत उर्फ नन्दू पिता स्व. रामसिया साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा जिला रीवा एवं बगल वाली सीट में बैठा व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सन्तोष शुक्ला पिता गिरीश शुक्ला उम्र 41 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन जिला रीवा एव पीछे बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश पिता जयकरण मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी जे. पी. रोड खैरी थाना चोरहटा जिला रीवा एंव सन्तोष कुशवाहा पिता मदन मोहन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी नई वस्ती पडऱा थाना सिविल लाईन रीवा जिला रीवा का होना बताया। ब्रेजा कार एमपी 17 सीसी 2955 की तलासी ली गई। कार की डिग्गी एवं पीछे की सीट में कुल 15 नग खाकी रंग के कार्टून रखा था। गाड़ी से कार्टून निकालकर देखा गया। कार्टून के अंदर कुल 15 नग खाकी रंग के कार्टून में कुल बरामद 1800 नग कफ सिरप थी। कफ सिरप कुल कीमती 306000/-रुपए (तीन लाख छ हजार रुपये) आंकी गई। पूछताछ में इससे जुड़े कोई दस्तावेज पुलिस के सामने नहीं रख पाए। भोपाल से अंकित अंकित महेश्वरी निवासी शहजहानाबाद से खरीदना बताया। इसकी सूचना मैहर पुलिस ने भोपाल पुलिस को दी। भोपाल पुलिस ने अंकित महेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ धारा 8 (बी) / 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 6/13 ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। थाना में अपराध क्र 109/24 धारा 8 बी, 21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।
--------------
रीवा में खपाने के लिए लाया जा रहा था
पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह भोपाल से कफ सिरप लेकर आए थे। रीवा लेकर जा रहे थे। रीवा में ही इसे खपाने की तैयारी में थे। इसके पहले ही मैहर पुलिस ने इन्हें धरदबोचा। भोपाल में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। भोपाल में मुख्य सप्लायर को पकड़ा गया है।
-------------------
यह बने हैं आरोपी
1. मनीष साकेत उर्फ नन्दू पिता स्व. रामसिया साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना चोरहटा जिला रीवा,
2. सन्तोष शुक्ला पिता गिरीश शुक्ला उम्र 41 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन जिला रीमे
3. संपत कुमार मिश्रा उर्फ रविनेश पिता जयकरण मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी जे.पी. रोड खैरी थाना चोरहटा जिला रीवा
4. सन्तोष कुशवाहा पिता मदन मोहन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी नई वस्ती पडरा थाना सिविल लाईन रीवा
5. अंकित महेश्वरी निवासी शहजहानाबाद भोपाल में गिरफ्तार