इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित कई शहरों में लगे इस युवक के 20 हजार पोस्टर, जानिए क्या है वजह

एक युवक की तलाश में कई बड़े शहरों में करीब 20,000 पोस्टर लगाए गये हैं। युवक के परिवार के लोगों ने स्टेशन से लेकर शहरों के कई हिस्सों में पोस्टर चश्मा किए हैं ।तमिलनाडु तक में युवक के पोस्टर लगाए गये हैं । युवक की तलाश जोरों शोरों से की जा रही है।

इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित कई शहरों में लगे इस युवक के 20 हजार पोस्टर, जानिए क्या है वजह
चिंटू की फोटो

इंदौर। मामला नंदलालपुरा निवासी निखिल उर्फ चिंटू (20) बड़गुजर का है। वह पिछले 113 दिन से घर से गायब है परिजन परेशान हैं। चिंटू को तलाशने के लिए परिवार के सदस्यों ने सारे हथकंडे अपना लिए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि वह 29 अप्रैल की शाम 6 बजे लापता हुआ था। वह रोज की तरह पिताजी के लिए चाय लेकर घर से रानीपुरा स्थित दुकान पर जाने के लिए निकला था। चाचा रवि बड़गुजर ने बताया कि कैमरे खंगाले, छानबीन की तो पता चला वह एक रिक्शा की साइड से जा रहा था। तभी दूसरे रिक्शा वाले को लगा वह सवारी है तो रिक्शा वाले ने उसे जबरदस्ती बैठा लिया और स्टेशन ले गया। 

रीवा एक्सप्रेस के पास दिखा चिंटू

परिवार के सदस्यों ने इंदौर स्टेशन से लेकर जबलपुर के बीच पढ़ने वाले हर स्टेशन के कैमरे की पड़ताल कराई। चिंटू इंदौर स्टेशन तक रिक्शा से गया। रिक्शा वाले ने पैसे मांगे तो चिंटू ने 10 रुपए दिए। रिक्शा' वाला गुस्सा हुआ और चिल्लाया तो चिंटू स्टेशन तरफ भागा। वह किसी ट्रेन में बैठ कर जबलपुर पहुंच गया। कैमरा खंगालने पर स्टेशन के अंदर रीवा एक्सप्रेस के पास जाता हुआ अंतिम बार दिखाई दिया था उम्मीद लगाई जा रही है युवा रीवा की तरफ ही आया है। 

हर स्टेशन, होटल पर चिंटू के फोटो

परिजन कई रेलवे स्टेशनों पर घूम चुके है। चिंटू के फोटो वाले पोस्टर कई रेलवे स्टेशनों और उनके आसपास की होटलों में लगाए हैं। परिजन बोले अब तक 20 हजार से ज्यादा पोस्टर लगा चुके हैं। इंदौर से तमिलनाडु तक खोजबीन कर चुके हैं। किसी ने कहा कि ऐसा लड़का अहमदाबाद स्टेशन पर दिखा था तो वहां भी गए और तीन दिन खोजते रहे। मंगलवार को किसी ने बताया वह पावागढ़ में दिखा था। अब परिवार वहां खोज रहा है।