रीवा रेलवे स्टेशन में 23 दिन का मेगाब्लाक आज से खत्म, वापस पटरी पर लौटेंगी ट्रेनें
23 दिन का रेलवे स्टेशन पर लगा मेगा ब्लाक खत्म हो गया। अब शनिवार से वापस पटरी पर ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। प्रीनान इंटरलॉकिंग और नान इंटरलॉकिंग के कारण रीवा से चलने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। अब यह दोबारा से पटरी पर दौड़ सकेंगी। लोगों को राहत मिलेगी।
रीवा। स्थानीय रेलवे स्टेशन में 23 दिन का मेगा ब्लाक समाप्त हो गया। साथ ही, रीवा स्टेशन से चलने वाली जिन 8 जोड़ी यात्री ट्रेन को रद्द किया गया था, उन्हें बहाल कर दिया गया है। इन 23 दिनों में रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन-इंटरलाकिंग और नॉन-इंटरलाकिंग के कार्य हुए, जिसके अंतर्गत नवनिर्मित तीनों प्लेटफार्म, तीनों वाशिंग पिट, एसी कोच डिपो, एडी साइडिंग की पटरियों को मुख्य रेललाइन से जोड़ दिया। यार्ड रिमॉडलिंग का काम पूर्ण होने से अब रीवा रेलवे स्टेशन में 5 प्लेटफार्म हो गए हैं, जिनसे सुचारु यात्री टे्रन का संचालन हो सकता है। हालांकि नवनिर्मित रेललाइन का निरीक्षण सीआरएस द्वारा किया जायेगा। सीआरसी की स्वीकृति मिलने के बाद ही इन नवीन रेललाइन पर टे्रन का आवागमन होगा। अब ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है। अगले सप्ताह रक्षाबंधन का त्योहार है, जिसके चलते अधिकाधिक लोग टे्रन में सफर करते हैं। ऐसे में रेल प्रशासन तत्परता के साथ समय पर कार्य पूर्ण किया, ताकि त्योहार के समय यात्रियों को सभी टे्रन उपलब्ध हो सकें।
वंदे भारत ट्रेन भी अब दौड़ सकती है
रेलवे स्टेशन में 5 प्लेटफार्म होने से अब वंदे भारत टे्रन का संचालन रीवा से होने की उम्मीद बढ़ गई है। रेल प्रशासन भी भोपाल-जबलपुर के बीच चल रही वंदे भारत टे्रन का दायरा बढ़ाना चाहता है, जिसके चलते रीवा एक बेहतर विकल्प अब बन गया है। रेलयात्री जनकल्याण संघ के अध्यक्ष प्रकाश शिवनानी ने इस बाबत मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य पमरे को पत्र लिखा है, जिसमें भोपाल-जबलपुर वंदे भारत टे्रन को रीवा तक बढ़ाने की मांग उठाई गई है। साथ ही, उन्होंने किराया घटाने संबंधी कुछ सुझाव भी पत्र में दिए हंै।
आज से बंद ट्रेनें चलेंगी
रेलवे ने विगत 3 अगस्त को साप्ताहिक रीवा-मुम्बई टे्रन, रीवा-पनवेल ट्रेन, रीवा-भोपाल टे्रन निरस्त किया था, जिन्हें बहाल कर दिया गया है। ऐसे ही, रीवा-इंदौर टे्रन, रीवा-चिरमिरी टे्रन, रीवा-बिलासपुर टे्रन और रीवा-इतवारी टे्रन का भी नियमित संचालन 26 अगस्त से प्रारम्भ हो जायेगा। चुनावी वर्ष में रीवा स्टेशन को कुछ और नई टे्रन मिलने के आसार भी बन सकते हैं। चूंकि रीवा स्टेशन में नई टे्रन के संचालन की व्यवस्था बन गई है। ऐसे में रेल प्रशासन कोई घोषणा कर सकता है।