आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भैसहाई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत हो गई। बकरियों की मौत से पालक को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन से पालक ने मदद की गुहार लगाई है। इसकी शिकायत भी थाना में दर्ज करा दी है।

आकाशीय बिजली गिरने से 25 बकरियों की मौत

शाहपुर थाना क्षेत्र के भैसहाई गांव की घटना
रीवा। बताया गया कि जयनाथ कोल पिता परानू कोल निवासी भैसहाई हर दिन बकरियों को चराने भैसहाई जंगल जाता था। सोमवार की शाम जब वह 48 बकरियों को लेकर जंगल में गया और बकरियों को विचरण के लिए छोड़ कर वह पेड़ के नीचे बैठ गया। इसी दौरान तेज वर्षा होने लगी तो 25 बकरियां पेड़ के नीचे आकर बैठ गई, इसी बीज तेज गरज के साथ पेड़ में आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वहां पर बैठी 25 बकरियों की मौत हो गई। वहीं तेज गर्जना के कारण 23 बकरियां घने जंगल में गायब हो गई। गनीमत रही कि बकरी पालक आकाशीय बिजली से बाल-बाल बचा है। इस घटना के बाद बकरी पालक ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जहां मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस घटना के बाद बकरी पालक जयनाथ कोल ने थाना शाहपुर में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस व प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।