2014 मतदान केन्द्रों में लगेंगे 2723 बीयू, 2416 सीयू और 2417 वीवीपैट मशीनें, सेकंड रेंडमाइजेशन हुआ
विधानसभा चुनाव 2023 में वोटिंग को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो गई है। ईवीएम मशीनों का सेकंड रेंडमाइजेशन भी हो गया। मतदान दलों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। रीवा में 1014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों में कुल 2723 बैलेट यूनिट, 2416 कंट्रोल यूनिट तथा 2617 व्हीव्हीपैट मशीनें लगेंगी। इनका अधिकारियेां और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में रेण्डमाइजेशन किया गया।
रीवा। रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्हीव्हीपैट ईव्हीएम का उपयोग किया जाएगा। जिले के 18 लाख 35 हजार से अधिक मतदाताओं के मतदान के लिए 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें मतदान कराने के लिए ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में किया गया। प्रेक्षकों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के निर्देशों के अनुसार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल एवं प्रभारी अधिकारी ईव्हीएम आदित्य सिंह कार्यपालन यंत्री ने रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही संपन्न की। इस अवसर पर प्रेक्षक अभय सिंह, प्रेक्षक सुहास कृष्ण दिवासे, प्रेक्षक केएन रमेश, प्रेक्षक विनीत कुमार तथा प्रेक्षक डॉ अश्वनी कुमार शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि 2014 मतदान केन्द्रों के लिए कुल 2723 बैलेट यूनिट, 2416 कंट्रोल यूनिट तथा 2617 व्हीव्हीपैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 प्रतिशत अधिक मशीनें इनमें शामिल हैं। रेण्डमाइजेशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों को ईव्हीएम की सूची प्रदान की गई। रेण्डमाइजेशन के अवसर पर आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे। गुढ़ में उम्मीदवारों की संख्या 20 होने के कारण यहाँ दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा।
कहां कितनी बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट लगेंगी
विस मतदान केन्द्र बीयू सीयू वीवी पैट
सिरमौर 243 292 292 316
सेमरिया 241 289 289 313
त्योंथर 231 277 277 300
मऊगंज 251 301 301 326
देवतालाब 267 320 320 347
मनगवां 281 337 337 365
रीवा 244 293 293 317
गुढ़ 256 614 307 333