3 बाइक चोर पकड़े गए, यूपी और छत्तीसगढ़ की 9 चोरी की बाइक
मऊगंज पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से यूपी, छत्तीसगढ़ और एमपी की बाइक बरामद हुई है। अलग अलग राज्यों से मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम देते हैं। तीन चोर पुलिस के हाथ लगे हैं। पूछताछ जारी है। कई और खुलासे हो सकते हैं।
मऊगंज पुलिस ने चोरों को पकड़ा, पूछताछ जारी
रीवा। मऊगंज पुलिस ने चोरी के 09 बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पंजीबद्ध थे। मऊगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मऊगंज वार्ड 05 के तीन व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकल चोरी कर बेचने के लिए लाए हैं। जिसकी सूचना की तस्दीक करने पर तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 09 मोटर साइकल अलग अलग कंपनी की बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अन्य बाइक चोरी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने यूपी, छत्तीसगढ़ व एमपी की बाइक बरामद की है।
8 लाख की बाइक बरामद
मऊगंज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बाइक क्रमांक एमपी 17 एमडब्लू 2709 , बाइक क्रमांक यपी 63 ए 3776, एमपी 17 एमए 3270, यूपी 63 जेड 5745, एमपी 17 एम एक्स 5265 , सीजी 04 एचओ 1439, एमपी 17 एमटी 5984, एमपी 17 एमके 9666 व एमपी 17 एमएन 5056 बरामद की जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई गई है।
ये आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी आयान खान उर्फ मुमा खान पिता मोहम्मद हसन 19 वर्ष निवासी मऊगंज, इम्मू उर्फ इमरान खान पिता नवाब खान 25 वर्ष निवासी मऊगंज, वारिस अंसारी पिता रोशन बक्स अंसारी 20 वर्ष, गड़ही टोला थाना मऊगंज को गिरफ्तार किया है।