कटनी से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसल रहेंगी, जानिए कौन कौन सी ट्रेंने नहीं चलेंगी
कटनी से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनों का निरस्त किया गया है। 11 ट्रेनों का रूट बदला गया है। वहीं चार ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। इस दौरान यदि आपने यात्रा की योजना बनाई है, तो कैंसिल होने वाली टे्रनों पर नजर जरूर डालें।
11 ट्रेनों का रूट बदलेगा और चार ट्रेनों का शार्ट रूट किया गया है
रीवा। कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन-इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य होगा, जिसके चलते रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत कई अन्य यात्री ट्रेन को रद्द किया गया है। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी की है। डब्लूसीआर ने करीब 30 ट्रेनें नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण निरस्त कर दिया है। यह ट्रेनें 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी। वहीं 11 ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है। इसमें रीवा से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। रीवा बिलासपुर और रीवा चिरमिरी ट्रेंने इस दौरान नहीं चलेंगी। इसके पहले 3 अगस्त से 25 अगस्त तक रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसके चलते रीवा आने-जाने वाली 8 यात्री टे्रन निरस्त रहीं। इनमें रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी टे्रन भी शामिल रहीं। तब 26 अगस्त से ही रीवा स्टेशन में टे्रन का आवागमन बहाल हुआ। इसके पश्चात 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक पुन: इन दोनों ट्रेन का संचालन रद्द किया गया। तब बिलासपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ। अभी 9 सितम्बर से ही दोनों टे्रन का संचालन आरम्भ हुआ था कि अब एक बार फिर इन्हीं कारणों से टे्रन के संचालन पर संकट मंडराने लगा है।