एसजीएमएच और सुपर के 35 कर्मचारी का नहीं हुआ भुगतान, कंपनी ने खड़े किए हाथ
संजय गांधी अस्पताल में काम करने वाले करीब 35 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों को जुलाई पेड अगस्त महीने का भुगतान ही नहीं हुआ। इन सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। कर्मचारी आर्थिक तंगी से परेशान हैं। कहीं कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है। कर्मचारी वेतन भुगतान के लिए कंपनी के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं।
रीवा। संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कंपनी कर्मचारियों को समय पर अब भी वेतन नहीं दे पा रही है। जुलाई पेड अगस्त महीने का कई कर्मचारियों को अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। 35 से अधिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। अगस्त महीने में रक्षाबंधन जैसा त्यौहार भी था। इसके बाद भी कर्मचारी बिना वेतन के ही त्यौहार मनाने को मजबूर हुए। अन्य सभी कर्मचारियों को भुगतान कर दिया गया है लेकिन कुछ कर्मचारियों का भुगतान रोक दिया गया है। सूत्रों की मानें तो आउटसोर्स कंपनी इसके पीछे वजह कंपनी का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज से कंपनी का भुगतान नहीं हुआ है। बिल पेडिंग में हैं। इसके कारण ही कंपनी ने कर्मचारियों का भी भुगतान रोक दिया है। कंपनी अब भुगतान के बाद ही वेतन देने की बात कह रही है। इसमें सुपर स्पेशलिटी के टेक्निकल स्टाफ के अलावा संजय गांधी अस्पताल के स्टाफ भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो जिन कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। उनका भुगतान एनआरएचएम और आटोनॉमस से होता है। एक साल से दोनों ही जगह से कंपनी को भुगतान नहीं हुआ है। यही वजह है कि कंपनी ने भी कर्मचारियों का भुगतान रोक दिया है।