35 लाख के नाली निर्माण से मिलेगी कई गलियों में राहत: महापौर

वार्ड क्रमांक 34 के लोगों को बड़ी राहत दी गई है। महापौर ने बुधवार को वार्ड के ही वरिष्ठ नागरिक रसीद खान से 35 लाख के नाली निर्माण का भूमिपूजन भी करा दिया। अब बारिश में नाली बनने के बाद जलभराव जैसी समस्या से लोग परेशान नहीं होंगे।

35 लाख के नाली निर्माण से मिलेगी कई गलियों में राहत: महापौर

 रीवा।
 वार्ड क्रमांक 34 में आरसीसी नाली निर्माण के लिए महापौर अजय मिश्रा बाबा के निर्देश पर निविदा कराई गई थी। इसका भूमिपूजन बुधवार को महापौर की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक रसीद खान द्वारा किया गया। भूमिपूजन के दौरान रसीद खान ने कहा कि बीते कई वर्षो से वार्ड क्रमांक 34 में लाला भाई मैनेजर से फिरोज भाई के घर तक, बाबा के घर से बाहड़ी के घर तक बच्चू भाई के घर से कुरेशी साहब के घर तक जलभराव से हर वर्ष ही यहां रहने वाले सैकड़ो परिवारों को परेशानी होती है। इस नाली निर्माण से इन सभी को राहत मिलेगी। उन्होंने महापौर सहित वार्ड पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि वार्ड क्रमांक 34 व 35 में कई निर्माण कार्य बहुत जरूरी हैं। इन सभी निर्माण कार्यो की सूची अधिकारी तैयार करें और प्राथमिकता के आधार पर एक के बाद एक कार्य के लिए निविदा कराई जाए और निर्माण कराकर जनता को राहत देने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में जनता की मूलभूत सुविधाएं पहले हैं। पहले जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  शहर के विकास में शहर की जनता उनका पूरा सहयोग कर रही है। इस दौरान एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, वार्ड पार्षद सूफिया बेगम, जोनल अधिकारी एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री सुवर्णा तिवारी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल, शहीद मिस्त्री, तनवीर अहमद खान सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।