रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालेंगे 4 एएसपी 12 डीएसपी और 450 जवान

बुधवार को रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के पास रहेगी। चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पार्किंग से लेकर यातायात की व्यवस्था तक पुलिस के जवान सम्हालेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 4 एडिशनल एसपी, 12 डीएसपी और 450 जवान तैनात किए गए हैं।

रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्हालेंगे 4 एएसपी 12 डीएसपी और 450 जवान

उद्योगपतियों की सुरक्षा में भी लगे रहेंगे जवान
जिलेभर की पुलिस की ड्यूटी लगाई गई
रीवा। जिले में आयोजित हो रहे रीजनल कॉन्क्लेव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में रीजनल इन्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम कृष्णा राजकपूर अडिटोरियम में होगा जिसमे रीवा जिले के विकास को पंख लगेगा। कार्यक्रम देश के जाने माने उद्योगपतियों को आमन्त्रित किया गया है । आयोजन के पहले पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार व पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे है।  बताया गया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 450 से अधिक जवान  तैनात किए गए है साथ ही 4 एएसपी व 12 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेगे। इसके अलावा संभाग के दूसरे जिलों से भी पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने क्षेत्र के नागरिको से आग्रह एवं अपील की है कि सब मिलकर मेजवान की भूमिका का निर्वहन करें एवं उक्त इन्डस्ट्रीज कॉन्क्लेव की सफलता में भागीदार बने व शासन एवं प्रशासन का सहयोग करें।
वाहनों के लिए बदले गए रूट
 शहर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस ने वाहनों का रूट डायवर्ट किया है।  नए बस स्टैण्ड से शहर की ओर आने वाली बसे व भारी वाहन सिरमौर चौक फ्लाई ओवर से इटौरा तरफ परिवर्तित मार्ग से जाएगे साथ ही सतना की ओर आने वाली सवारी बसे इटौरा होकर नये बस स्टैण्ड जा सकेगी। इसके साथ ही पुराने बस स्टैण्ड से डभौरा, सिरमौर की आरे जाने वाली सवारी बसे गुप्ता पेट्राल पम्प से लाडली लक्ष्मी पथ से होते हुये स्डेडियम तिराहा पहुंचेगी वहीं इनकी वापसी भी उसी रूट पर डायवर्ट रहेगी।
किला निरीक्षण में पहुंचे अधिकारी
बुधवार को सीएम कान्क्लेव में शामिल होने पहुंचेंगे। शुभारंभ के पहले सीएम डॉ मोहन यादव किला जाएंगे। किला में महामृत्युंजय भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद किला में ही सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह के साथ ही स्वल्पाहार लेंगे। इसके बाद कान्क्लेव में शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने मंगलवार की देर शाम कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।