कलेक्टर के रडार मे आए 4 स्वास्थ्य अधिकारी, एक का वेतन रोकने और तीन को लापरवाही पर नोटिस के निर्देश
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। एक अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं तीन को नोटिस जारी करने को कहा है। सिरमौर बीएमओ बैठक में ही नहीं पहुंचे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। जिला क्षय अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मैनेजर को वेतन रोकने का नोटिस देने के निर्देश
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार सुविधाएं बेहतर करके इनका गुणवत्ता प्रमाणन कराएं। गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन करके इनके स्वास्थ्य की नियमित जाँच करें। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रसव की संभावित तिथि से 10 दिन पूर्व चिकित्सा निगरानी में रखें। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं तथा एसएनसीयू में भर्ती शिशुओं का निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार पूरा फालोअप करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की उपलब्धियाँ संतोषजनक नहीं हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इनके कार्यों का पूरा प्लान बनाकर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मैनेजर को वेतन रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण समय पर सुनिश्चित करें। एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए। जिला टीकाकरण अधिकारी तथा बीएमओ टीकाकरण अभियान की सतत मॉनिटरिंग करें। यूविन पोर्टल और एचएमआईएस पोर्टल पर टीकाकरण की जानकारी एक जैसी होनी चाहिए। पोर्टल में समय पर जानकारी दर्ज न करने वालों पर सीएमएचओ कार्यवाही करें।
रायपुर कर्चुलियान हर मानक में पीछे
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड हर मानक में पीछे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इसके कारणों का पता लगाकर वहाँ की स्थितियों में सुधार करें। परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति बहुत कम है। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए कार्यक्रम बनाकर दो माह में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार ऑपरेशन करना सुनिश्चित करें।बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित कलेक्टर ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन में बड़ी संख्या में शिकायतें लंबित हैं। इनकी राशि जारी कर दी गई है। सात दिवस में हितग्राहियों को उनके बैंक खाते में भुगतान करके सभी प्रकरणों का निराकरण करें।
कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में डेंगू के नियंत्रण, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम तथा दवाओं के वितरण की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर जिला क्षय अधिकारी डॉ अनुराग शर्मा, बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित बीएमओ सिरमौर को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में नियमित रूप से शिविर लगाकर 10 दिनों में 70 साल से अधिक आयु के चिन्हित सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। इसके लिए नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने विभागीय कार्यों की जानकारी दी। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी बीके अग्निहोत्री ने 12 नवम्बर से 28 फरवरी तक चलाए जाने वाले अभियान की जानकारी दी। बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारी तथा बीएमओ उपस्थित रहे।