434 शिक्षकों की कापी जांचने में लगाई गई थी ड्यूटी और आए सिर्फ 81 शिक्षक

कक्षा 8वीं और 5वीं की परीक्षाएं पूरी हो गई है। 7 मार्च से मूल्यांकन डाइट में शुरू हो गया है। मूल्यांकन कार्य के लिए 434 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन शिक्षक पहुंचे ही नहीं। सिर्फ 81 शिक्षक ही उपस्थित हुए। डाइट प्राचार्य ने अनुपस्थित सभी शिक्षकों को अल्टीमेटम जारी किया है। यदि रविवार को भी मूल्यांकन में शिक्षक नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

434 शिक्षकों की कापी जांचने में लगाई गई थी ड्यूटी और आए सिर्फ 81 शिक्षक

डाइट में पांचवीं और आठवीं का चल रहा है मूल्यांकन
डाइट प्राचार्य ने अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किया अल्टीमेटम
रीवा। ज्ञात हो कि 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई है। अब इन कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होना है। डाइट में मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन के पहले डाइट में ही शिक्षकों को प्रशिक्षण देना था लेकिन शिक्षक आए ही नहीं। 434 शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई गई थी लेकिन 81 ही शिक्षक पहुंचे। 81 शिक्षकों को डाइट प्राचार्य जीपी उपाध्याय ने मूल्यांकन से जुड़ी सभी जानकारियां दी। उन्हें प्रशिक्षण किया। इसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।
किस विषय में कितने शिक्षक पहुंचे
कक्षा 8 में हिंदी के मूल्यांकन के लिए 26 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन 4 शिक्षक ही पहुंचे। इसी तरह अंग्रेजी में 33 में से 8, सामाजिक विज्ञान में 50 में से 8, विज्ञान में 30 में से 7, संस्कृत में 48 में 13 शिक्षक ही उपस्थित हुए। शेष शिक्षक आए ही नहीं। इसी तरह पांचवी में हिंदी के लिए 100 शिक्षक में से 17, गणित में 45 में से 9, पर्यावरण में 23 में से 3  और अंग्रेजी में 45 में से10 शिक्षक ही उपस्थित हुए।