रीवा की मिली 5 फर्जी फर्मों ने किया था 40 करोड़ का कारोबार, रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, आईटीसी ब्लाक

जीएसटी एईवी टीम ने रीवा में पांच फर्मो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सभी फर्मों का काम कागजी निकला। मौके पर कोई स्टाक और कारोबार नहीं मिला था। इस मामले में जीएसटी टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जीएसटी नंबर निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं आईटीसी ब्लाक कर दिया गया है। हरियाणा के व्यापारियों ने पांच फर्मों के नाम पर तीन महीने में 40 करोड़ का व्यापार किया था। इसमें उनकी 8 करोड़ की आईटीसी भी तैयार हो गई थी। इसी का बेनीफिट लेने के फिराक में थे।

रीवा की मिली 5 फर्जी फर्मों ने किया था 40 करोड़ का कारोबार, रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, आईटीसी ब्लाक
file photo

जीएसटी एईवी ने 15 दिन की मोहलत दी फिर निरस्त किया जाएगा नंबर
रीवा। ज्ञात हो कि के पीटीएस और धोबिया टंकी मार्ग में हरियाणा के दो लोगों ने किराए की दुकान लेकर पांच फर्में संचालित कर रखी थी। किराए की दुकान फर्मों के नाम से ली गईं थी लेकिन मौके पर कुछ भी संचालित नहीं था। सारा कारोबार आनलाइन किया जा रहा था। जीएसटी एंटी एविजन विंग ने जब रीवा में इन फर्मों पर दबिश दी तो उनके मौके पर हालात देखकर होश उड़ गए थे। दुकान के अलावा कोई भी रिकार्ड और स्टाक हाथ नहीं लगे थे। टीम ने हरियाणा के मोहित और राजन में से राजन से बात भी लेकिन लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद फिर फोन भी नहीं आया। टीम रीवा में दबिश देने के बाद सतना लौट गई। इन पांचों फर्मों के खिलाफ टीम ने कार्रवाई करना श्ुारू कर दिया है। सभी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा आईटीसी ब्लाक कर दिया गया है। अब इन नंबरों से वह व्यापार नहीं कर पाएंगे। सस्पेंड की कार्रवाई के बाद व्यापारियों को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। यदि 15 दिनों में रिकार्ड और जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाए तो जीएसटी नंबर को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
आईटीसी का फायदा उठाने के लिए चल रहा था फर्जीवाड़ा
हरियाणा के दो युवकों ने रीवा में पांच फर्मों के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया था। वह आनलाइन ही सारा कारोबार कर रहे थे। सारी खरीदी बिक्री आनलाइन ही चल रही थी। मौके पर कोई स्टाक नहीं मिला। ऐसा करके वह सिर्फ सरकार से मिलने वाली आईटीसी की छूट का फायदा उठाना चाह रहे थे। दोनों व्यापारियों ने तीन महीने में पांच जीएसटी रजिस्ट्रेशन से करीब 40 करोड़ का व्यापार किया। इस व्यापार में उनका 8 करोड़ का आईटीसी बन गया था। अब नंबर सस्पेंड होने और आईटीसी ब्लाक होने से व्यापारी कारोबार नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा वह सामान खरीद तो सकेंगे लेकिन बिक्री नहीं कर पाएंगे।
इन नामों से चल रही था करोबार
धोबिया टंकी से पीटीएस मार्ग पर तरुणेन्द्र सिंह और प्रभात सिंह के काम्प्लेक्स में पांच दुकानों में फर्में संचालित की जा रही थी। न्यू ऐरा इंटरप्राइजेज, बिग बुल इंटरप्राइजेज, क्लोस्टाक सेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नियो किंग इंटरनेशनल, वेलकोज इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह सारी फर्में कागजों में चल रही थी।
-----------------
पांचों फर्मों के जीएसटी नंबर सस्पेंड कर दिए गए हैं। आईटीसी को ब्लाक कर दिया गया है। इन्हें 15 दिनेां का अवसर दिया गया है। यदि इसके बाद भी जानकारी नहीं देते हैं तो जीएसटी नंबर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। डिमांड निकाली जाएगी और टैक्स की वसूली की जाएगी।
उमेश त्रिपाठी
डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी एंटी एविजन विंग सतना