रीवा में लोकसभा की दौड़ से 5 बाहर, नामांकन फार्म निरस्त
लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 4 अप्रैल को ही खत्म हो गई थी। 5 अप्रैल को फॉर्म की स्क्रुटनी होनी थी। स्कूटी में पांच प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म निरस्त हो गए हैं । अब चुनावी मैदान में सिर्फ 14 प्रत्याशी ही शेष बचे हैं।
रीवा। लोकसभा चुनाव में कई दावेदार मैदान में उतरे थे। सभी चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचना चाह रहे थे। इसमें दिग्गज पार्टियों के नेता तो शामिल हैं ही निर्दलीय भी कई अभ्यर्थियों ने ताल ठोकने 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया था। अंतिम दिन तक कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब भरे हुए फार्म की स्क्रूटनी की गई। इसमें 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने से पहले ही बाहर हो गए। सूत्रों की मानें तो 5 प्रत्याशियों के फॉर्म निरस्त हो गए हैं। अब 8 अप्रैल को नामवापसी है । इसके बाद चुनाव चिन्हत आवंटित कर दिया जाएगा। नाम वापसी में भी कई पैर पीछे खींच सकते हैं।
कितने अभ्यर्थियों के नामाकन फार्म हुए निरस्त
बाबूलाल सेन मौलिक अधिकार पार्टी
ब्रम्हदत्त मिश्र निर्दलीय
लालमणि कुशवाहा निर्दलीय
सुशील कुमार मिश्रा निर्दलीय
राजनारायण माण्डव निर्दलीय