5 दिन से आमरण अनशन कर रहे मीटर रीडरों का धरना खत्म, विभाग झुका आदेश जारी

5 दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे ब्लैक लिस्ट किए गए मीटर रीडरों की आखिर मांगों पर अमल शुरू हो गया है ।मुख्य अभियंता ने लिखित में जांच का आश्वासन और आदेश दे दिया जांच कमेटी गठित कर दी गई है ।आदेश की प्रति कार्यपालन अभियंता धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को सौंपा और जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया।

5 दिन से आमरण अनशन कर रहे मीटर रीडरों का धरना खत्म, विभाग झुका आदेश जारी

रीवा। आपको बता दें कि 10 फरवरी से आउटसोर्स में काम करने वाले मीटर रीडर मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर आमरण अनशन कर रहे थे। विद्युत विभाग ने करीब 56 मीटर रीडरों को ब्लैक लिस्ट करने के बाद बाहर का रास्तादिखा दिया था। मीटर रीडर की कहीं सुनवाई नहीं हुई थी। 8 महीने तक वापस नौकरी पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। इसके बाद ब्लैकलिस्टेड किए गए मीटर रीडरों ने धरना देने का फैसला किया । मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर 5 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा था। इस दौरान दो प्रदर्शनकारियों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया। मामला बिगड़ता देख कर विभाग को मीटर रीडरों की मांगों के आगे झुकना पड़ा। ब्लैक लिस्ट स्टेट किए गए मीटर रीडर के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई। इस कमेटी में मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ एडिशनल सीई प्रभात पांडे, अधीक्षण अभियंता बीके शुक्ला और मऊगंज के डीई सुशांत सोनम को शामिल किया गया है। कमेटी को मुख्य अभियंता ने 15 दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।