50 हजार की रिश्वत लेते पंच पति और सरपंच पकड़े गये

रीवा लोकायुक्त ने एक बड़ी ट्रेप की कार्रवाई की है । पंच पति और सरपंच को स्टाप डैम के निर्माण की अनुमति देने के बदले 50000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

50 हजार की रिश्वत लेते पंच पति और सरपंच पकड़े गये

रीवा। लोकायुक्त रीवा ने गुरुवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की है लोकायुक्त रीवा के पास अहमद शाह पिता मो0 गौस निवासी वार्ड क्रमांक 27 ईदगाह के सामने बुढार रोड शहडोल ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि मग्घू बैगा, सरपंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल और मो० सलीम पत्नी राबिया पंच ग्राम पंचायत मैकी जनपद पंचायत सोहागपुर जिला शहडोल ने उनसे निर्माण कार्य की अनुमति के बदले रिश्वत की मांग की है। ग्राम पंचायत मैकी में आवेदक द्वारा स्टाफ डैम का निर्माण कराये जाने के लिए मैटेरियल सप्लाई किया गया था । स्टाफ डैम का निर्माण करने की अनुमति देने के एवज में 1,00,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी । आवेदक द्वारा कम करने के निवेदन पर 80,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई।, जिसमें से 50,000 रुपए रिश्वत लेते गुरूवार को आरोपी सरपंच मग्घू बैगा एवं पंच राबिया के पति सलीम को रंगे हाथ ट्रेप किया गया।  यह कार्यवाही पांडव नगर तिराहा स्थित चाय की दुकान पर की गई।ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय रीवा रहे। वहीं टीम में  12 सदस्य शामिल रहे।