5वीं, 8वीं की पुन: परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित

राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न पुन: परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार इस पुन: परीक्षा में शामिल 85 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

5वीं, 8वीं की पुन: परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित
dpc office rewa file photo

रीवा। गौरतलब है कि यह पुन: परीक्षा राशिके के निर्देश पर विगत 22 जून से आरम्भ हुई थी, जिसका समापन 28 जून को हुआ। इसके उपरांत अभी तक इस पुन: परीक्षा का मूल्यांकन कार्य कराया गया, जिसके पूर्ण होने पर अब राशिके द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में रीवा जिले से करीब 18 हजार छात्र शामिल हुए थे, जिसमें कक्षा 5वीं के 7 हजार 709 और 8वीं के 10 हजार 196 छात्र रहे। इन छात्रों की पुन: परीक्षा के लिए जिले में 125 केंद्र बनाए गए थे। बताते चलें कि मुख्य रुप से राशिके ने विगत 25 मार्च 11 अप्रैल के बीच 5वीं, 8वीं की बोर्ड पैटर्न पर आधारित परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा का संशोधित परिणाम जून महीने में जारी हुआ, जिसमें जिले के 18 हजार के लगभग छात्र अनुतीर्ण हो गए थे। इन शेष बचे अनुतीर्ण या पूरक छात्रों हेतु पुन: परीक्षा का आयोजन राशिके द्वारा कराया गया, जिसका परिणाम अब जारी हुआ है।