बोर्ड पैटर्न पर 5वीं, 8वीं की हो रही परीक्षा, हुई शुरुआत, 75 हजार ने दिया एग्जाम
5वीं और 8वीं की परीक्षा में बोर्ड जैसी सख्ती दिखी। उडऩदस्ता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। नकल जैसी कहीं गुंजाइश नहीं छोड़ी गई। सोमवार से परीक्षाएं शुरू कर दी गई है। 470 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। 80 हजार 331 में से 75 हजार 87 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
31 मार्च तक परीक्षा के बाद रिजल्ट भी कर दिया जाएगा घोषित
मूल्यांकन के लिए कापियां एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक भेजी जाएंगी
रीवा। बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं शुरू हो गईं। सोमवार को 470 परीक्षा केन्द्रों में 75 हजार 87 छात्र शामिल हुए। परीक्षा 2 बजे से शुरू होकर साढ़े चार बजे तक संचालित की गई।
ज्ञात हो कि इस मर्तबा समय से पहले ही सभी परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र के शुरुआत योजना है। 25 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। इसके एक दिन पहले ही पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं शुरू कर दी गई। सोमवार को रीवा जिला में 470 परीक्षा केन्द्रों में पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई। रीवा जिला में कुल 80 हजार 331 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से परीक्षा देने 75 हजार 87 छात्र उपस्थित हुए। परीक्षा में शामिल छात्रों का प्रतिशत 93.47 फीसदी रहा। पांचवी की कक्षा में कुल 37 हजार 739 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से 35 हजार 905 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रतिशत 95.14 रहा। इसी तरह आठवीं की परीक्षा के लिए रीवा जिला में कुल 42 हजार 592 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से कुल 39 हजार 182 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल छात्रों का प्रतिशत 92.01 रहा। परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई। परीक्षा के शुरु होने के पहले ही जनशिक्षा केन्द्रों से परीक्षा केन्द्रों को प्रश्न और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया। परीक्षा के बाद सभी उत्तर पुस्तिकाएं जन शिक्षा केन्द्रों में ही रखवाई गई हैं। इनके मूल्यांकन का काम भी जल्द ही शुरू होगा। राज्य शिक्षा केन्द्र से आदेश निर्देश आने के बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यंाकन शुरू किया जाएगा। परीक्षा के बाद 31 मार्च तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए जिला स्तर पर तीन और ब्लाकस्तर पर उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। उडऩदस्ता दल परीक्षा केन्द्रों में पहुंच कर निरीक्षण करने में जुटी रही।
बीआरसीसी की टीम ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
बीआरसीसी रीवा की टीम ने परीक्षा केन्द्रों का गहन निरीक्षण किया। बीआरसीसी रीवा दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई स्कूलों में पहुंच कर निरीक्षण किया गयास। टीम में अकादमिक प्रभारी बृजेश तिवारी, बीएसी विवेक नामदेव, विशाल शुक्ला शामिल रहे। टीम ने शासकीय सुदर्शन कुमारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा, हाई स्कूल खौरकोठी, फोमेंस मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रीवा में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से आयोजित की गई। पहले दिन पांचवी और आठवी में प्रथम भाषा की परीक्षा आयोजित की गई।
छूट छात्रों को फिर मिलेगा मौका
पांचवी आठवीं में कुल 80 हजार 331 छात्र रजिस्टर्ड हैं। परीक्षा में पहले दिन सिर्फ 75 हजार 87 छात्र ही शामिल हुए। शेष 5244 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। इन छात्रों को राज्य शिक्षा केन्द्र एक और मौका देगा। इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। इतना ही नहीं मूल्यांकन के लिए भी आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। पांचवी आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यंाकन में भी गोपनीयता रखी जाएगी। एक ब्लाक की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे ब्लाक में चेक होने जाएंगी। इसके अलावा रीवा ब्लाक की कापियां अभी तक दूसरे जिले में चेक होने जाती थी। इस बार आदेश का इंतजार किया जा रहा है।