भोपाल से पहुंची 6 सदस्यीय टीम, सुपर स्पेशलिटी और कैंसर यूनिट का किया निरीक्षण

रीवा को मेडिकल हब बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। उपमुख्यमंत्री के भोपाल में निर्देश का असर दिखने लगा है। गुरुवार को ही 6 सदस्यीय टीम रीवा पहुंच गई। टीम के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। जल्द ही रीवा में कैंसर यूनिट का काम शुरू हो जाएगा। 31 करोड़ से कैंसर की नई मशीनें लगाई जाएंगी।

भोपाल से पहुंची 6 सदस्यीय टीम, सुपर स्पेशलिटी और कैंसर यूनिट का किया निरीक्षण

रीवा। ज्ञात हो कि उप मुख्यमंत्री मप्र शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा राजेन्द्र शुक्ल ने भोपाल वल्लभ भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की थी। बैठक में रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा की गई थी। इसी बैठक के बाद गुरुवार को संचालनालय चिकित्सा शिक्षा एवं संयुक्त टीम के प्रतिनिधियों व एकेडमी आफ हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के फैकल्टी रीवा पहुंचे। चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में चल रहे निर्माण कार्यों तथा विभिन्न अधोसंरचनात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके बाद श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान संचालनालय चिकित्सा शिक्षा मप्र भोपाल से आए प्रतिनिधि डॉ वैभव जैन, डॉ पंकज पराशर, डॉ  प्रांजल श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के संचालक, अस्पताल प्रशासन डॉ संजय खरे, एनएचएम के वरिष्ठ तकनीक कन्सल्टेंट इंजीनियर नेमा, बिल्डिंग डेव्लपमेंट कार्पोरेशन से नितिन, अधिष्ठाता डॉ मनोज इंदूलकर, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ अजीत मार्काे, सह प्राध्यापक, रेडियोथैरेपी, डॉ देवी प्रसाद पाण्डेय मेडिकल फिजिसिस्ट, डॉ कुलदीप पटेल, डॉ रवि सिंह बघेल, जुनैद बेग आदि मौजूद रहे।
------------


यहां बनना तय हुआ कैंसर यूनिट भवन
भोपाल से आई 6 सदस्यीय टीम ने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। सबसे पहले शुरुआत क्रिटिकल केयर भवन से की गई। क्रिटिकल केयर यूनिट भवन 16 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। इस निर्माण का टीम ने निरीक्षण किया। गुणवत्ता का अवलोकन किया। यहां से सीधे टीम संजय गांधी अस्पताल पहुंची। यहां कैंसर यूनिट पहुंची। कैंसर यूनिट पहुंचे। कोबाल्ट मशीन का भी अवलोकन किया। इसके बाद टीम के सदस्य सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। सुपर स्पेशलिटी का विस्तार किया जाना है। एक और भवन का निर्माण होना है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे की भूमि का भी टीम ने अवलोकन किया। इसके बाद टीम के सदस्य सीधे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों और एचओडी के साथ बैठक की गई। बैठक में चल रहे निर्माण कार्यों और अस्पातल की डिमांड के बारे में चर्चा की गई। मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन नवीन भवन का भी अवलोकन किया गया।