डीएलएड परीक्षा ड्यूटी से 6 पर्यवेक्षक रहे गायब, नोटिस जारी
डीएलएड की परीक्षा में तैनात किए गए पर्यवेक्षक गायब रहे। ड्यूटी पर ही नहीं आए। यह लापरवाही बीईओ के निरीक्षण में पकड़ी गई। बीईओ ने सभी पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया है।
Vindhyabulletin.com रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा आरम्भ हो गई है। यह परीक्षा शासकीय विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक में हो रही है। इस परीक्षा के विधिवत संचालन के लिए माशिमं के निर्देश पर 30 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीवा आर. एल.दीपांकर ने इन पर्यवेक्षकों को परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें से आधा दर्जन शिक्षक बने पर्यवेक्षक गुरुवार को परीक्षा ड्यूटी में हाजिर नहीं हुए। मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने अतिरिक्त शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा कार्य में लगाई। वहीं, अनुपस्थित पर्यवेक्षकों की जानकारी बीईओ रीवा को दी गई, जिस पर बीईओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को शोकॉज नोटिस जारी किया है। नियत समय पर संतोषजनक जबाब न मिलने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जायेगा। गौरतलब है कि परीक्षा कार्य अनिवार्य सेवा की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद कई शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं, जिसके चलते परीक्षा कार्य प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है।
इन सब को जारी किया गया नोटिस
गुरुवार को परीक्षा ड्यूटी से जो शिक्षक अनुपस्थित रहे, उनमें शासकीय विद्यालय क्रमांक 2 के सहायक शिक्षक दिनेश शर्मा, अध्यापक सुलोचना पाण्डेय, माध्यमिक शिक्षक माया सिंह, सुषमा उपाध्याय, प्रमोद सिंह व ऋतु शुक्ला का नाम शामिल है। परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहे इन शिक्षकों से जबाब-तलब किया गया है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को परीक्षा कार्य से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की संख्या और हो सकती है, जिसे जिम्मेदारों द्वारा छुपाया जा रहा है।