गांधी जयंती पर जेल से मिली 7 कैदियों को आजादी
आजीवन करावास की सजा काट रहे 7 बंदियों के लिए गांधी जयंती खुशियां लेकर आया। जयंती पर 7 बंदियों को जेल पर आजादी मिली। जेल से बाहर निकलने के बाद बंदियों के खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। अनायास ही उनके आंख से आंखू बह चले थे।
रीवा। केंद्रीय जेल रीवा से सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर 7 बंदी रिहा हो गए। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर केन्द्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास के 7 बंदियों को रिहा किया गया है। जेल अधीक्षक ने रिहा किये गये बंदियों को श्रीफल एवं रिहाई प्रमाण पत्र के साथ पारिश्रमिक राशि की पासबुक प्रदान कर जेल में प्राप्त किये गये स्वरोजगारन्मुखी प्रशिक्षण की विधा का उपयोग कर कोई न कोई रोजगार प्रारंभ कर जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया। रिहाई के समय बंदियों के परिजन भी जेल में उपस्थित रहे। बंदियों के रिहाई प्रकरण उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले, वरिष्ठ प्रहरी श्यामसुंदर दुबे तथा आकांक्षा तिवारी ने तैयार किया। बता दें कि अच्छे चाल चलन वाले कैदियों को शासन द्वारा सजा माफी प्रदान की जाती है। ऐसे कैदियों को 15 अगस्त, 26 जनवरी के अलावा अब गांधी जयंती में भी रिहा किया जाता है। केन्द्रीय जेल रीवा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया गया। कैदियों के परिजनों को पहले ही इस बात की सूचना दे दी गई थी। परिजन सुबह से ही केन्द्रीय जेल के बाहर मौजूद थे। जैसे ही कैदी जेल की चहारदीवारी से बाहर आये परिजनों ने उन्हें अपने सीने से लगा लिया। इस दौरान बंदियों और उनके परिजनों के खुशी के आंसू छलक पड़े। जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 7 कैदियों को रिहा किया गया है जो 302 के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। इस बावत शासन को पत्र भेजा गया था। इनके द्वारा 14 वर्ष की सजा काटी गई, वहीं छह साल की सजा को शासन द्वारा माफ किया गया।
ये कैदी हुए रिहा
केंद्रीय जेल रीवा से सोमवार को जिन सात कैदियों को रिहा किया गया है, उनमें गया प्रसाद पुत्र राजनाथ जायसवाल 55 वर्ष निवासी सरई जिला सिंगरौली, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र गया प्रसाद जायसवाल सरई सिंगरौली, घनश्याम उर्फ लाला पुत्र रामकिशोर पाठक 34 वर्ष रजवा थाना धारकुण्डी जिला चित्रकूट यूपी, विष्णु प्रसाद पुत्र देवान प्रसाद शाह 61 वर्ष निवासी दसौती थाना बैढऩ जिला सिंगरौली, रवी प्रसाद पुत्र बलजीत पटवा 33 वर्ष निवासी कतरवार सीधी, जगजीवन पुत्र गंगाराम 64 वर्ष निवासी तियरा सिंगरौली व सुरेश प्रसाद यादव पुत्र गंगू प्रसाद यादव 59 वर्ष निवासी हर्री थाना शहडोल शामिल हैं।