रीवा स्टेशन से नहीं दौड़ेंगी 8 ट्रेन, जानिए क्या है वजह जो रुक गए ट्रेन के पहिए

रीवा स्टेशन से चलने वाली 8 ट्रेनें फिलहाल नहीं चलेंगी। रेलवे स्टेशन में नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 23 दिन मेगा ब्लाक रखा गया है। यात्रियों को इस दौरान परेशानी झेलनी पड़ेगी। यह टे्रनें फिलहाल 3 अगस्त, से पटरी पर नहीं दौड़ेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे इसकी सूचना जारी कर दी है।

रीवा स्टेशन से नहीं दौड़ेंगी 8 ट्रेन, जानिए क्या है वजह जो रुक गए ट्रेन के पहिए
rewa railway station

रीवा।  रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन प्लेटफार्म क्रमांक 3, 4 व 5 लगभग पूर्णता की ओर है। इन तीनों नवीन प्लेटफार्म में पटरी बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है। इसी प्रकार, पिट लाइन, कोचिंग काम्पलेक्स लाइन, एडी साइडिंग लाइन का कार्य भी हो गया है। अब इन सभी लाइन को मुख्य लाइन से जोडऩे का कार्य होना है। रेल प्रशासन ने रीवा रेलवे स्टेशन में 23 दिन का मेगा ब्लॉक किया गया है। इस अवधि में रीवा रेलवे स्टेशन से 8 यात्री टे्रन का संचालन नहीं होगा। केवल रेवांचल टे्रन, इंटरसिटी, आनंद विहार टे्रन का ही आवागमन होगा। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन गाडिय़ों का संचालन भी प्रभावित हो सकता है। 3 से 25 अगस्त तक शटल पैसेंजर टे्रन का संचालन जबलपुर से सतना और हिनौता स्टेशन तक किया जाएगा। इस बीच यदि किसी यात्री ने यात्रा के लिए टिकट बुक कराई है तो उसे रद्द किया जाएगा। उनकी राशि भी रेल प्रशासन द्वारा वापस किया जायेगा।
पिछले पांच साल से बन रहा प्लेटफार्म नंबर 3
प्लेटफार्म 3 का कंक्रीट निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इस प्लेटफार्म के लिए पटरी बिछाने का कार्य भी हो चुका है, जिसे अब मेन लाइन से जोड़ा जाना है। जब मेनलाइन से पटरी जुड़ जायेगी और सीआरएस का निरीक्षण हो जायेगा। तब तीनों प्लेटफार्म सुचारु ढंग से शुरु हो सकेंगे। 3 से 20 अगस्त तक रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य में 18 दिन लगेंगे। इसके बाद 21 से 25 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंंग का कार्य किया जाएगा। अब तीनों प्लेटफार्म के शीघ्र शुरु होने की उम्मीद जग रही है। पिछले पांच साल में प्लेटफार्म 3 का 90 फीसदी निर्माण हुआ है।
इन गाडिय़ों को किया गया रद्द
- 01751-52 साप्ताहिक रीवा-पनवेल ट्रेन
- 02185-86 साप्ताहिक रीवा-भोपाल टे्रन
- 02187-88 साप्ताहिक रीवा-मुम्बई टे्रन
- 11703-04 रीवा-इंदौर टे्रन
- 11751-52 रीवा-चिरमिरी टे्रन
- 18247-48 रीवा-बिलासपुर टे्रन
- 11753-54, 11755-56 रीवा-इतवारी टे्रन