मां के आशिक ने 8 साल के जैन बच्चे का करा दिया खतना, पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामला इंदौर का है। जहां 8 साल के बच्चे का खतना कर धर्मांतरण कराया गया है। यही नहीं बच्चे का नाम बदलकर फर्जी कागजात भी बनवा दिए गए। आरोप है कि आरोपित ने बच्चे की माँ को प्रेम जाल में फँसाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर। मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पिता महेश कुमार नहाटा राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी हैं। महेश ने शनिवार (15 जुलाई 2023) को पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि जून 2014 में उसकी शादी मध्य प्रदेश के शाजापुर निवासी प्रार्थना से हुई थी। उनका एक बेटा भी है। फरवरी 2018 में वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आए थे। शाजापुर से वापस बाड़मेर लौटने के दौरान उनकी पत्नी प्रार्थना और बेटा गायब हो गए। महेश ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट रतलाम थाने में लिखवाई। पुलिस ने तलाश शुरू की तो दोनों इलियास के साथ रहते मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने इलियास को गिरफ्तार करके जेल में भी डाला था। हालाँकि जेल से बाहर आने के बाद इलियास ने प्रार्थना से मिलने की कोशिश की और उसे खजराना बुला लिया। इसके बाद महेश अपनी पत्नी और बेटे की तलाश करते रहे।मनीष ने शाजापुर कोर्ट में बेटे की अभिरक्षा को लेकर आवेदन दिया। पता नहीं मिलने से वारंट तामील ही नहीं हो पाया और महेश अपने बेटे की तलाश करता रहा। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी और 8 साल का बेटा खजराना की रजा कॉलोनी में इलियास कुरैशी के साथ रह रहे हैं। महेश ने यह भी कहा है कि इलियास को पता था कि वह जैन समाज से हैं । इसके बाद भी उसने उनके बेटे का जबरदस्ती खतना कराकर उसका धर्मांतरण करा दिया। यही नहीं उसने खुद को बच्चे का पिता बताकर उसका फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उसका नाम भी बदलवा दिया। बच्चे को पढ़ने के लिए किसी सामान्य स्कूल में भेजने की जगह उसका एडमिशन एक मजहबी स्कूल में करवाया। पीड़ित पिता ने शिकायत में यह भी कहा है कि जिहादी विचारों से उसकी पत्नी और बच्चे की मानसिकता बदल गई है। साथ ही दोनों को जैन से इस्लाम मजहब में धर्मांतरण कर मुस्लिम तौर तरीकों और परिवेश में रहने के लिए विवश किया गया। शिकायत के अंत में महेश कुमार नहाटा ने जिहादी मानसिकता के जरिए उनके परिवार को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महेश की शिकायत पर खजराना पुलिस ने आरोपित इलियास कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इलियास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा धारा 420, 467, 468,471, मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 3 व 4 के तहत किया केस दर्ज कर किया है।