एनएममएस परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे 815 छात्र, 21 केन्द्र रीवा में बनाए गए थे
रविवार को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला में 21 केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा दो पालियों में हुई। इस परीक्षा में कुल 7241 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से 815 छात्र अनुपस्थित रहे। कुल 6 हजार 426 छात्रों ने परीक्षा दी।
7 हजार 241 छात्र रजिस्टर्ड थे, इसमें से 6426 छात्रों ने दी परीक्षा
रीवा। एनएमएस परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। रीवा शहर में तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसके अलावा सभी ब्लाक में परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होकर 12.30 बजे तक चली। पहला पेपर मानसिक योग्यता का हुआ। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा 12.45 से शुरू होकर 2.15 बजे तक आयोजित की गई। द्वितीय पाली की परीक्षा शैक्षणिक योग्यता पर आधारित रही। परीक्षा में छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
किस परीक्षा में कितने छात्र हुए शामिल
परीक्षा केन्द्र रजिस्टर्ड छात्र अनुपस्थित छात्र
मार्तण्ड स्कूल क्र 1 568 44
मार्तण्ड स्कूल क्र 2 288 10
मार्तण्ड स्कूल क्र 3 644 55
हाई स्कूल रामनई 183 07
कन्या रायपुर कर्चुलियान 202 37
सरस्वती उमावि रायपुर कर्चु 400 53
कन्या उमावि मऊगंज 290 46
उत्कृष्ट उमावि हनुमना 310 19
सरस्वती उमावि हनुमना 177 27
एमरल्ड उमावि हनुमना 265 33
उत्कृष्ट उमावि नईगढ़ी 421 60
कन्या उमावि नईगढ़ी 288 32
मॉडल उमावि त्योंथर 648 69
कन्या उमावि त्योंथर 96 05
शाउमावि सितलहा 506 59
एकलव्य आवासीय डभौरा 363 35
सरस्वती उमावि सिरमौर 372 54
कन्या उमावि सिरमौर 279 66
उत्कृष्ट उमावि गंगेव 432 69
कन्या शाउमावि गंगेव 212 35
योग 7241 815