सिरमौर तहसील में तहसीलदार का बड़ा गोलमाल कलेक्टर ने पकड़ा और रीडर बिना सूचना के गायब मिला

कलेक्टर सोमवार को अचानक सिरमौर तहसील निरीक्षण में पहुंच गई ।यहां भर्रेशाही मची हुई थी ।तहसीलदार का रीडर बिना अनुमति के ही कार्यालय से गायब मिला। वहीं आरसीएमएस के प्रकरणों में भी अनियमितता पाई गई। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को कड़ी फटकार लगाई। यहां राजस्व प्रकरण में बड़ी भर्रेशाही मची हुई है । प्रकरणों का समय पर निराकरण तक नहीं करते । फाइलें गायब कर दी जाती हैं। यही अनियमितता कलेक्टर के निरीक्षण में पकड़ी गई । रीडर के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

सिरमौर तहसील में तहसीलदार का बड़ा गोलमाल कलेक्टर ने पकड़ा और रीडर बिना सूचना के गायब मिला

कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

उपस्थिति पंजी की जप्त, अनुपस्थितों के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

 रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजी को जप्त कर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रीडर सहित कई कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में राजस्व प्रकरणों के आरसीएमएस में दर्ज किए जाने की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने प्रकरणों में तहसीलदार के हस्ताक्षर न होने तथा जारी होने की तिथि अंकित न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि दस्तावेज दुरूस्त होने पर आर्डर शीट की कॉपी लगाई जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे। 

बिना दाम नहीं होता काम, प्रकरणों का फिक्स है दाम

सिरमौर में राजस्व प्रकरणों का निराकरण सालों साल नहीं होता। यहां अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बिना पैसों के काम नहीं करते हैं ।हर प्रकरण के निराकरण के लिए यहां रेट तय है। जो पैसे नहीं देता उसकी फाइल दबा दी जाती है या फिर निरस्त कर दी जाती है। सिरमौर में बैकुंठपुर राजस्व कोर्ट में भी कई ऐसे ही प्रकरण दबे हुए हैं। जिनका निराकरण सालों से नहीं हुआ है ।जहां बाबू राज चल रहा है ।अधिकारी भी उनके साथ मिली भगत कर लोगों को लूट रहे हैं।