पटाखों के बीच चली गोली, युवक के पेट को कर गई आरपार

रीवा में फिर गोली चली गई है। एक तरफ लोग दिवाली में खुशियां मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने एक युवक पर गोली दाग दी। गोली पेट को आरपार कर गई। आनन फानन में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। इलाज जारी है।

रीवा। दीपावली की रात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जनार्दन कॉलोनी चिरहुला में पटखों के बीच गोली की आवाज गूंजने से हड़कंप मच गया। गोली एक युवक के पेट के किनारे लगी। हालांकि युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फिलहाल जिस युवक को गोली लगी है, उसके खिलाफ छतरपुर में दर्जनभर आपराधिक मामले पंजीबद्ध है। घायल युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पूरी घटना संदेहास्पद निकली। पुलिस मामले में तीन संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
 यह पूरा मामला बिछिया थाना अंतर्गत चिरहुला जनार्दन कालोनी का है। घटना के संबंध में बिछिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोली अनुल सिंह 36 वर्ष निवासी जनार्दन कॉलोनी को लगी है। यह पूरी घटना दीपावली की रात तकरीबन 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया गया कि जनार्दन कालोनी निवासी अनुल सिंह दीपावली की रात मामा के घर पूजा में शामिल होने जा रहे थे। तभी घर से महज 50 मीटर दूर हैरियर कार में सवार होकर आए लोगो ने गोली मार दी। गोली युवक के पेट में साइड में लगी, जिसे घायल हालत में उसे उपचार के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया जहां पहले घायल के उपचार को प्रथमिकता दी गई । जिसके बाद घायल से घटना की जानकारी ली गई। घायल के मुताबिक यह पूरा मामला जमीन कारोबार से जुड़े विवाद का है जिसमें उसकी पहचान के ही 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है। इधर पुलिस ने मामले  को गंभीरता से लेते हुये घटना से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है, लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है जिसमें आरोप साबित हो सके। जिन 3 युवकों पर गोली मारने का आरोप है उनके खिलाफ भी पुलिस को साक्ष्य नहीं मिले है। फिलहाल अब तक यह पूरा मामला संदेह के दायरे है और पुलिस युवकों से पूछताछ कर घटना की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
संदेहास्पद लग रही पूरी घटना
 घायल युवक ने कार सवार 3 युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस जांच में पूरी घटना संदेहास्पद निकली है। सूत्रों की मानें तो गोलीकांड की वजह जमीन कारोबार का विवाद था।  हालांकि मामले में घायल ने तीन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है, लेकिन अब तक यह पूरा मामला संदेह के घेरे में है चूंकि जिन लोगों पर गोली मारने का आरोप है कि उनके  खिलाफ पुलिस को अब कोई सबूत नहीं मिले है। सीसीटीवी फुटेज में संदेही नजर नहीं आ रहे है। घायल के आरोप पर पुलिस 3 युवकों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि जिस युवक को गोली लगी है। उस पर छतरपुर में कई अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। इस मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
-----------
गोली लगने से घायल युवक की शिकायत पर तीन संदेहियो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनसे पूछताछ की जा रही है, पूरा मामला संदेहास्पद है। पूरी घटना की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा