सतना का व्यापारी चला रहा था हम हम स्पा सेंटर, अरुणाचल प्रदेश की पकड़ाईं लड़कियां जानिए और भी बहुत कुछ

रॉयल हम हम स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ रीवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में चार लड़की और एक युवक को पकड़ा गया था। इस स्पा सेंटर के मालिक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इसे स्पा सेंटर को सतना का एक व्यापारी संचालित कर रहा था। अब तक वह पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं पकड़ी गई युवतियां अरुणांचल प्रदेश से आकर यहां काम कर रही थी। इस मामले में पुलिस और भी जानकारी जुटाने में लगी है।

सतना का व्यापारी चला रहा था हम हम स्पा सेंटर, अरुणाचल प्रदेश की पकड़ाईं लड़कियां जानिए और भी बहुत कुछ

अरुणांचल प्रदेश की निकली पकड़ी गई लड़कियां
पहले कहीं और किराए से संचालित कर रहे थे स्पा सेंटर
रीवा। बुधवार की रात को खुटेही मार्ग स्थित टंडर टॉवर में पुलिस ने धावा बोला था। यहां संचालित रॉयल हम हम स्पा सेंटर में दबिश दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अवैध गतिविधियां संचालिक की जाती हैं। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई। पुलिस की कार्रवाई में मौके पर चार युवतियां पकड़ी गई। वहीं एक ग्राहक भी हाथ लगा था। युवतियों और युवक को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई थी। पूछताछ में पता चला कि स्पा सेंटर का संचालन सतना का एक व्यापारी कर रहा था। बाहर से युवतियों को बुलाकर स्पा सेंटर की आड़ में अन्य गलत कार्य कराए जाते थे। अब पुलिस व्यापारी की तलाश में जुट गई है। पकड़ी गई सभी युवतियां अरुणांचल प्रदेश की बताई जा रही हैं। युवतियों को पूछताछ के बाद थाना से हालांकि छोड़ दिया गया।
--------
तानसेन कामप्लेक्स में भी पकड़ी गईं थी युवतियां
इसके पहले भी सिरमौर चौराहा में संचालित तानसेन काम्प्लेक्स में पुलिस ने कुछ दिन पहले कार्रवाई की थी। यहां भी एक किराए का कमरा लेकर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने यहां दबिश देकर तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा था। साथ ही एक महिला भी पकड़ी गई थी। इस कार्रवाई के चंद दिनों बाद भी यह दूसरे कार्रवाई हो गई। रीवा जिस तेजी से बढ़ रहा है। उस तेजी से यहां अवैध धंधों की बाढ़ भी आग गई है। टंडन टॉवर में स्पा सेंटर पर कार्रवाई एसपी के निर्देश पर सीएसपी रितु उपाध्याय ने टीम के साथ की थी।
-------------
भूपेन्द्र का नाम आया सामने
बताया गया कि स्पॉ सेंटर को सतना का व्यापारी भूपेन्द्र संचालित कर रहा था। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जो फिलहाल अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। स्पा सेंटर से पुलिस को काफी मात्रा में संदिग्ध चीजें भी मिली हैं। सूत्रों की मानें तो हम हम स्पा स्पा सेंटर पिछले कुछ महीनों से चल रहा था और इसके तहत दूसरी प्रांतों से लड़कियों को लाकर देह व्यापार का काम किया जा रहा था।
--------
45 हजार में बुक था स्पा सेंटर
टंडन टॉवर में हम हम स्पा सेंटर 45 हजार रुपए के किराए में संचालित किया जा रहा था। पकड़ी गई युवतियां गुजरात, दिल्ली सहित अन्य शहरों में भी अपना कारोबार फैलाई हुई है। अलग अलग शहरों में जाकर यही काम करती हैं। इसके पहले समान थाना क्षेत्र में भी किराए के कमरे में स्पा सेंटर का संचालन किया जा रहा था।