स्कूल में बनेगा एक ऐसा क्लब जो नशे की तस्करी और नशीली दवाइयों बच्चों को रोकेगा, पहुंचा आदेश

बच्चों में नशीली दवाओं का सेवन और तस्करी की रोकथाम, तंबाकू नियंत्रण के लिए स्कूलों में प्रहरी क्लब गठित किया जाएगा। यह क्लब बच्चों को नशे से दूर रखने का काम करेगा।

स्कूल में बनेगा एक ऐसा क्लब जो नशे की तस्करी और नशीली दवाइयों बच्चों को रोकेगा, पहुंचा आदेश
file photo

एक सप्ताह के अंदर सभी स्कूलों में करना होगा गठन
रीवा। लोक शिक्षण संचालक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पहरी क्लब स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक संचालित सभी विद्यालयों में इस ब्लक की स्थापना की जाएगी। इस क्लब में एक शिक्षक प्रभारी रहेगा। यह ध्यान में रखा जाएगा कि वह शिक्षक किसी नशे का आदी न हो। पहरी क्लब में प्रत्येक कक्षा के चयनित छात्रों को शामिल किया जाएगा। छात्रों के क्लब में जागरुक अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा। क्लब में कम से कम 20 सदस्य शामिल होंगे। प्रहरी क्लब बच्चों और अभिभावकों के सहयोग से चलाया जाएगा। क्लब इस बात का ध्यान रखेगा कि विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह का मादक पदार्थ न पहुंचे। प्रहरी क्लब के सदस्य निगरानी रखेंगे कि विद्यालय के छात्र शराब, पान मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की तल से बचे रहें। आदेश में कहा गया है कि सभी जिलों के विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन सुनिश्चित कर प्रभारी शिक्षक का विवरण राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की वेब साइट पर एक सप्ताह के अंदर अपलोड करना होगा।