सिरफिरे आशिक ने इतना किया परेशान कि किशोरी ने काट लिया खुद का गला, अस्पताल में भर्ती
एक सिरफिरे आशिक ने एक किशोरी को इतना तंग किया कि उसने खुद का गला ही रेत लिया। छात्रा को गंभीर हालत में परिजन पहले सीधी अस्पताल ले गए। जहां से संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज जारी है। पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीधी जिला के चुरहट अंतर्गत सेमरिया की घटना
स्कूली की छात्रा को करने लगा था परेशान
रीवा । एक लड़के के एकतरफा इश्क से परेशान होकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपना गला रेत लिया। घटना सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव की है। बताया जा रहा है कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक और किशोरी की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद युवक एक लंबा सफर तय करके किशोरी के गांव पहुंच गया। जैसे ही उसका लड़की से सामना हुआ वह उसके आगे पीछे घूमने लगा । मनचले आशिक से परेशान किशोरी ने इसके बाद परेशान होकर खुद से अपने गले में जूता सिलने वाले रापी से वार कर लिया। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आरोपी सिराज अहमद नामक युवक से किशोरी की मुलाकात एक वैवाहिक कार्यक्रम में चुरहट में हुई थी। इसी दौरान उसने किशोरी के घर का नंबर ले लिया और कुछ दिन बाद उसकी तलाश में वह उसके गांव पहुंच गया। लड़की 9वीं कक्षा की छात्रा है। बताया जाता है कि जब वह स्कूल जाती तो मनचला आशिक उसके साथ स्कूल पहुंच जाता, उसे निरंतर परेशान कर रहा था । बीते दिवस जब किशोरी स्कूल में पानी पीने के लिए गई तब वह स्कूल के अंदर जाकर उसे परेशान करने लगा। मनचले आशिक की इस हरकत से किशोरी ने स्कूल के बाहर निकल कर आत्मघाती कदम उठाया और जूता सिलने वाले रापी से अपने गले में कई बार किए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से किशोरी को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल भेजा गया वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।