सिर कटी लाश का सिर मिला! आरोपियों ने पास में ही जमीन के नीचे दबा रखा था

अमरपाटन में कुछ दिन पहले एक सिर कटी लाश मिली थी। धर तो मिला था लेकिन सिर गायब था। लाश की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुई तो हाथ में बने टैटू से युवक की पहचान हुई। मृतक युवक रीवा के जेरुआ का निकला। सूत्रों की मानें तो गायब सिर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की तो सिर भी मिल गया है। हत्या की वजहों की असल वजह पुलिस तलाशने में लगी है।

सिर कटी लाश का सिर मिला!  आरोपियों ने पास में ही जमीन के नीचे दबा रखा था

रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र के बनकुईया रोड में जेरुका के युवक की लाश अमरपाटन के ककरा गांव में गुरुवार की सुबह मिली थी। युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक के हाथ में बने टैटू और आसपास मिले कपड़े से उसकी शिनाख्त हो सकी। अमरपाटन पुलिस मर्ग कायम कर युवक के हत्यारों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रीवा के बनकुइंया रोड स्थित जेरूका गांव के युवक शैलेंद्र तिवारी पुत्र रामचरित तिवारी 23 का शव ककरा गांव में मिला था, सिर्फ सर के नीचे का हिस्सा पुलिस को घटनास्थल से मिला । हाथ में बने ट्रैटू से युवक की शिनाख्त की गई। पुलिस पूरी घटना को विभिन्न पहलुओं से जोड़कर जांच कर रही है। युवक के दोस्तों पर शंका है, तो वही प्रेम प्रसंग में क्रूरता से युवक की हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है।
15 नवंबर को दोस्तों के साथ गया था युवक
परिजनों का कहना है कि शैलेंद्र 15 नवंबर बुधवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, रात करीब 11 बजे तक उससे फोन पर बात भी हुई। यह भी चर्चा है कि वह अपने प्रेमिका से मिलने गया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई। बहरहाल सतना जिले की अमरपाटन पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। मृतक के चचेरे भाई ने कहां कि धड़ मिला है। सिर नहीं मिला है। जिससे उसका अंतिम संस्कार तक नहीं कर सके। पुलिस से पीडि़त परिवार ने युवक का धड़ खोजने और हत्यारों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है।
जमीन खोद कर दबा दिया था सिर
सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ युवक का सिर भी मिल गया है।  पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्या की वजहों का खुलासा पुलिस कर सकती है। इस वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।