चोरी करते जेल प्रहरी ही पकड़ा गया, प्रकरण हुआ दर्ज
विद्युत विभाग का बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ मंगलवार को भी अभियान चला। चिरहुला पीएम आवास में दबिश दी गई। 9 फ्लैटधारी बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह एक जेल प्रहरी भी बिजली विभाग की टीम के हाथ लग गया। घर की बिजली डायरेक्ट चोरी से जलाई जा रही थी। इनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है।

रीवा। ज्ञात हो कि विद्युत विभाग शहर संभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियन शुरू कर दिया है। सोमवार को विद्युत विभाग ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे पीएम आवास में दबिश देकर 34 लोगों के खिलाफ चोरी का प्रकरण बनाया था। इसके बाद मंगलवार को चिरहुला कालोनी में बने पीएम आवास का भी निरीक्षण करने टीम पहुंच गई। यहां भी बिना कनेक्शन लिए ही सीधे तौर पर बिजली का उपयोग करने वाले फ्लैट मालिक मिले। विद्युत विभाग की शहर संभाग टीम ने 9 लोगों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। पीएम आवास के पास एक जेल प्रहरी भी इनके हाथ लग गया। जांच में पाया गया कि जेल प्रहरी ने घर तो पक्का बनाया था लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं लिया था। सीधे तौर पर खंभे से बिजली चोरी कर रहा था। जेल प्रहरी के खिलाफ भी विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।